ताजा खबर

बिहार विधान परिषद में बिशप स्‍कॉट सीनियर सेकेन्‍डरी गर्ल्स स्‍कूूल के छात्राओं ने राजनेताओं की सक्रियता और विभिन्‍न समस्‍याओं पर उनके तर्क सुनने के लिए बाल संसद के प्रतिनिधि दल को बिहार विधान परिषद् का भ्रमण करवाया गया। जिसमें 24 छात्राओं सहित 4 शिक्षिकाएं एवं विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्‍या सुश्री मृज्ञा भी शामिल थी।।….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-बुनियादी परिषद के भ्रमण और राजनेताओं के कामकाजली के लाइव प्रदर्शनी का उद्देश्य यह था कि नोकियाचे सदन की कार्यवाही को जाने और राजनीतिक समझ बढ़े। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका बंदना सरकार ने कहा कि हमारी छात्राएं ही हमारी परीक्षा हैं। हम इन्हीं के सहारे और अजय के सपनों को साकार कर सकते हैं। इसका उद्देश्य यह है कि बैंचे अपने इटौं चल रही संसदीय प्रणाली से भली-भांति परिचित हों। विधायकों और मंत्रियों को सुनें और उनके बारे में जानें। यहीं बैंचें कल के नेता और मतदाता भी हैं। अभी से इनको संसदीय प्रणाली और लोकतंत्र के विभिन्‍न शतंभों की जानकारी हो सकती हैं। बिहार विधान परिषद के माननीय कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह ने बिशप शक्कोट सीनियर सेकेतनडरी गर्ल्स पाठुकुल के छात्रावास और शिक्षाओं के साथ कबीर वाटिका में फोटो खिंचाई और शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ाया। इसके लिए बिशप शक्कोट सीनियर सेकेनडरी गर्ल्स शुकुल के छात्रों और शिक्षाविदों ने कहा

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!