प्रमुख खबरें

बिहार विधान सभा में आतंकरोधी संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन श्री राजीव मिश्रा, उप महानिरीक्षक, ए. टी. एस. के पर्यवेक्षण में किया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/इस मॉक ड्रिल के पूर्व बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री नंद किशोर यादव के साथ उनके कार्यालय कक्ष में श्री राजीव मिश्रा, उप महानिरीक्षक, ए.टी. एस. ने श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक,ए. टी.एस एवं श्री संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक,विधि व्यवस्था, पटना सहित उनसे शिष्टाचार भेंट की एवं उन्हें इस मॉक ड्रिल के विषय में जानकारी दी।

इस मॉक ड्रिल को दो चरणों में संपादित किया गया। पहले चरण में 11 बजे पूर्वा. में Table Top Exercise (Meeting) का आयोजन किया गया ताकि चिकित्सा, विद्युत, यातायात, अग्निशमन , सचिवालय सुरक्षा एवं अन्य संबंधित विभागों/हितधारकों को आतंकवादी हमलों के दौरान समन्वय स्थापित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा सके।

तत्पश्चात मॉक ड्रिल का दूसरा चरण 5.30 बजे अप. में उक्त मीटिंग के दौरान दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश के आलोक में एक अभ्यास के रूप में बिहार विधान सभा परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें ए. टी. एस. की एक टीम ने परिसर में आतंकी हमला किया एवं दूसरी टीम ने हमले को निष्क्रिय किया । लगभग 2 घंटे के इस अभ्यास का उद्देश्य सभी संबंधित विभागों के हितधारकों एवं जिला प्रशासन के साथ सभा सचिवालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारी गण को विषम परिस्थितियों के दौरान आपसी समन्वय स्थापित करते हुए त्वरित कार्रवाई हेतु तैयार करना है, जिससे जान माल की क्षति को कम किया जा सकता है। ऐसे आयोजन माननीय सदस्यों की सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के साथ आतंकी हमलों के दौरान संबंधित पुलिस/सुरक्षा बल को जल्दी से हालात को काबू करने में मददगार साबित हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!