किशनगंजठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

ठाकुरगंज में सीएम नीतीश ने भरी हुंकार, कहा – बिहार में फिर बनेगी एनडीए सरकार

किशनगंज/ठाकुरगंज,05नवंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को ठाकुरगंज के कलवर्ट चौक स्थित मैदान में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जदयू प्रत्याशी गोपाल कुमार अग्रवाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने अपने 20 वर्षों के कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बिना नाम लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर परिवारवाद को लेकर तीखा प्रहार किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि “पहले के शासन में बिहार का बुरा हाल था। अस्पतालों में व्यवस्था नहीं थी, सड़कों की स्थिति खराब थी, शिक्षा ठप थी। वे लोग केवल परिवार के लिए काम करते थे। हमने जनता के लिए काम किया, कभी परिवार के लिए इधर-उधर नहीं किया।”

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर काम में बिहार का सहयोग कर रही है और राज्य सरकार विकास को निरंतर आगे बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 50 लाख लोगों को नौकरी या रोजगार दिया गया है, आगे एक करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी देने का लक्ष्य है।नीतीश कुमार ने महिलाओं के सशक्तिकरण की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि “पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। पूरे देश में सबसे अधिक महिला सिपाही बिहार में हैं क्योंकि हमने 35 प्रतिशत आरक्षण दिया।”

उन्होंने बताया कि अब शहरी क्षेत्रों में भी ‘जीविका दीदी’ कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार हुआ है। साथ ही ठाकुरगंज बाईपास, महानंदा नदी पर पुल, रमजान नदी सौंदर्यीकरण, कन्काई नदी पर पुल निर्माण, दो पावर सब स्टेशन और किशनगंज–बहादुरगंज सड़क को एनएच में परिवर्तित करने का आश्वासन दिया।

सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि “नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई रफ्तार पकड़ी है और जनता ने मन बना लिया है कि फिर से एनडीए को सत्ता में लाना है।”वहीं, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि “बिहार की एनडीए सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है — चाहे वह मुफ्त बिजली की योजना हो, हर परिवार की एक महिला को ₹10,000 देने की योजना हो या वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी — सरकार ने जनता के हित में ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं।”

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नौशाद आलम, गोपाल अग्रवाल, वीणा देवी, किशनगंज मुख्य पार्षद इंद्र देव पासवान, ठाकुरगंज मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल समेत अन्य स्थानीय नेता एवं हजारों की संख्या में नागरिक मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!