ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि की अध्यक्षता में आज आयुक्त कार्यालय में पटना मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक की गई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-पटना मेट्रो निर्माण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया, परियोजना में आ रही बाधाओं को दूर करने एवं तीव्र गति से क्रियान्वयन का निदेश दिया गया। इस बैठक में जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर, अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर श्रीकान्त कुण्डलिक खाण्डेकर, प्रभारी पदाधिकारी श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति श्री राकेश कुमार, परियोजना निदेशक, दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन, अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था श्री हेमन्त कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश रौशन, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग/विद्युत कार्य प्रमंडल एवं अन्य भी उपस्थित थे।

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन(डीएमआरसी) के परियोजना निदेशक द्वारा पटना मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन एवं स्कोप ऑफ वर्क के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया गया। अंडरग्राउण्ड मेट्रो स्टेशन्स- आकाशवाणी, गाँधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय, मोईनुलहक स्टेशन, राजेन्द्र नगर स्टेशन के साथ पटना मेट्रो रेल डिपो परियोजना, न्यू आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन, जगनपुरा मेट्रो स्टेशन, रामकृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन, राजाबाजार मेट्रो स्टेशन, रूकनपुरा मेट्रो स्टेशन, पटना जंक्शन मेट्रो स्टेशन एवं अन्य मेट्रो स्टेशन के कार्य में प्रगति के बारे में आयुक्त के संज्ञान में लाया गया।

डीएम डॉ. सिंह द्वारा आयुक्त श्री रवि के संज्ञान में लाया गया कि पटना मेट्रो रेल परियोजना के त्वरित गति से क्रियान्वयन हेतु विभिन्न अवरोधों यथा अतिक्रमण, ट्रैफिक कंजेशन, मार्ग में उपस्थित संरचनाओं के रिलोकेशन आदि के बारे में कार्यवाही हेतु त्रि-सदस्यीय कमिटी सक्रिय है। इस समिति में यातायात पुलिस उपाधीक्षक, अपर नगर आयुक्त एवं जिला परिवहन पदाधिकारी नामित हैं। समिति के सभी पदाधिकारियों को नियमित तौर पर स्थल भ्रमण करने एवं नियमानुसार समस्याओं का समाधान करने का निदेश दिया गया है। वे स्वयं नियमित तौर पर मेट्रो निर्माण स्थलों का भ्रमण कर आवश्यक कार्रवाई करते हैं। आज भी उन्होंने गाँधी मैदान का निरीक्षण किया है एवं मेट्रो परियोजना के भूमिगत खण्ड के निर्माण हेतु जरूरी निदेश दिया है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड को सारी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। आवश्यकतानुसार भू-अर्जन एवं भू-हस्तानांतरण की कार्रवाई भी तेजी से चल रही है। विभिन्न विभागों द्वारा भूमि हस्तानांतरण हेतु अनापत्ति प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराया गया है।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि नागरिकों को उत्तम सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। तीव्र गति से मेट्रो निर्माण हो रहा है। जो भी समस्याएँ आ रही हैं उसे जिला प्रशासन द्वारा ससमय समाधान किया जा रहा है। आने वाले दिनों में काम में और तेजी आएगी।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि पटना मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन में सभी स्टेकहोल्डर्स को विश्वास में लिया जाए। योजनाबद्ध ढंग से काम किया जाए।

आयुक्त श्री रवि ने आवश्यकतानुसार ट्रैफिक डायवर्सन के लिए समाचार पत्रों एवं विभिन्न माध्यमों से आम जनता को सूचना देने का निदेश दिया ताकि नागरिकों को कोई समस्या न हो।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि डीएमआरसी की कार्य-संस्कृति प्रशंसनीय है। योजनाओं के क्रियान्वयन में लोक सुविधाओं का समुचित ध्यान रखा जाता है। उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो रेल परियोजना का सफल क्रियान्वयन सभी लोगों का दायित्व है। हम सभी यथाशीघ्र इसे धरातल पर उतारें।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि पटना मेट्रो रेल परियोजना से नागरिकों को लोक परिवहन सुविधा का उत्तम माध्यम उपलब्ध होगा। वाहन जाम की समस्या दूर होगी तथा वर्तमान में उपलब्ध अवसंरचनाओं पर भी बोझ कम होगा।

 

Related Articles

Back to top button