प्रमुख खबरें

कुर्मियों को एस टी सूची में शामिल करने के विरोध में 17 अक्टूबर को प्रभात तारा मैदान में आदिवासी संगठनों का हुंकार महारैली

भारती मिश्रा /रांची: गुरुवार 26 अक्टूबर को आदिवासी बचाओ मोर्चा सहित विभिन्न l धार्मिक एवं सांस्कृतिक संगठनों कि संवाददाता सम्मेलन सिरम टोली सरना स्थल रांची मेंसंपन्न हुईl

इस सम्मेलन में सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि कुर्मी समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के विरोध में आदिवासी हुंकार महारैली 17 अक्टूबर 2025 को रांची प्रभात तारा मैदान में की जाएगी।

इस संवादाता सम्मेलन में और भी कई अहम निर्णय लिए गए।

1. कुड़मी/कुरमी जाति द्वारा ST बनने की मांग और आंदोलन मूल आदिवासियों के संवैधानिक-अधिकारों,राजनीतिक प्रतिनिधित्व,आरक्षण, जमीन और आदिवासियों की गौरवशाली संघर्षशील इतिहास को हड़पने की मंशा से प्रेरित है। यह मांग आदिवासियों का हाशिए में डालने की एक बहुत बड़ी साज़िश है। हम आदिवासी समुदाय के लोग किसी भी दूसरे जातियों को आदिवासी में घुसपैठ को बर्दाश्त नही करेंगे।
2. कुड़मी/कुरमी जाति द्वारा ST बनने की मांग का पुरजोर विरोध करने के लिए राज्य के सभी छोटे-बड़े और सभी विभिन्न आदिवासी समुदाय के लोगों को साथ लेकर आगामी 17 अक्टूबर 2025 को रांची में “आदिवासी हुंकार महारैली” का आयोजन प्रभात तारा मैदान धुर्वा मे किया जाएगा।
3. इस “आदिवासी हुंकार महारैली” के लिए राज्य भर में आदिवासी समुदाय/ संगठनों के साथ संपर्क स्थापित करते हुए इसकी तैयारी की जाएगी। इसके लिए राज्य के सभी आदिवासी क्षेत्रों में बैठक,जनसंपर्क, आम सभाएं की जाएगी।
4. इस “आदिवासी हुंकार महारैली”के लिए सभी आदिवासी संगठनों/ सामाजिक कार्यकर्ताओं को लेकर एक तैयारी समिति बनाई जाएगी।
5. हम सभी आदिवासी समुदाय/ संगठनों की ओर से कुड़मी/ कुरमी जाति के द्वारा ST बनने की अनुचित मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू से एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा।
6. हम सभी आदिवासी समुदाय के लोगों/ संगठनों, छात्रों -युवाओ से अपील करते हैं कि कुड़मी/कुरमी जाति की ST बनने की मांग और आंदोलन का ऐतिहासिक तथ्यों , लोकुर कमिटी के मानदंडों,मानवशास्त्रियों के अध्ययन रिपोर्टों ,पुरातत्वविदों की खोजों,पॉपुलेशन जेनेटिक और डीएनए के आधार पर तर्क पूर्ण बातों को रखते हुए विरोध करें।
इस संवाददाता सम्मेलन में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष गीता श्री उरांव आदिवासी महासभा के देव कुमार धान आदिवासी जन परिषद केंद्रीय अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा झारखंड आदिवासी समन्वय समिति के लक्ष्मी नारायण मुंडा,बेदिया विकास परिषद केंद्रीय अध्यक्ष शंकर बेदिया केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष नारायण उरांव केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा रवि मुंडा राजी पड़हा प्रार्थना सभा के चंपा उरांव,खरवार भोक्ता समाज के अध्यक्ष दर्शन गंझु, भूमिज मुंडा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह सरदार, अभय भुट कुंवर आदिवासी लोहरा समाज रवि मुंडा, ऐल्विन

लकड़ा,आदिवासी सेना अजीत उरांव, अनिल टुडू, सनोत संथाल समाज धनबाद राहुल उरांव 22 पड़ा समिति सदमा के बाबूलाल माहली महली समाज के हरिनारायण महली आकाश तिर्की राहुल तिर्की ,सूरज टोप्पो,संगीता कच्छप, पवन तिर्की, संदीप तिर्की यदि शामिल हुए l

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!