किशनगंज : DM के द्वारा धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक की समीक्षा के क्रम में पाया कि जिले में 90000MT के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक मात्र 18325 MT धान की ही की गई है खरीद, डीएम ने गहरी अप्रसन्नता की व्यक्त..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा 20 दिसंबर को रचना भवन में धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 90000MT के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक मात्र 18325 MT धान की ही खरीद की गई है। जिलाधिकारी द्वारा इस बिन्दु पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी, किशनगंज को निर्देशित किया गया कि इस माह के अंत तक कम से कम लक्ष्य के 45% धान की अधिप्राप्ति सुनिश्चित की जाए। डीएम ने कहा कि महीने के अंत तक निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक जिस प्रखण्ड में धान की अधिप्राप्ति नहीं होगी, उस प्रखण्ड के संबंधित पैक्स के साथ-साथ संबंधित प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के विरूद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्हें यह भी आगाह किया गया कि किसी भी परिस्थिति में बिचौलियों से धान की खरीद नहीं की जाए, हर हाल में धान की खरीद वास्तविक किसानों से ही की जाए। समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी, किशनगंज को निर्देशित किया गया कि किसानों को हर हाल में विभागीय निर्देशानुसार अधिप्राप्ति के 48 घंटों के अन्दर भुगतान सुनिश्चित कराया जाय जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि हड़ताल एवं रविवार के कारण बैंक का कार्य विगत दिनों प्रभावित रहा है, इसलिए भुगतान की गति थोड़ी धीमी हुई है किन्तु कल तक भुगतान कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही बैठक में वरीय उप समाहर्ता (अधिप्राप्ति) को निर्देशित किया गया कि वे हर हाल में आज राईस मिलरों के साथ पैक्सों/व्यापार मंडलों के टैगिंग का कार्य पूर्ण कर लें ताकि कल दिनांक 21.12.2021 से निगम के सी०एम०आर० प्राप्ति केन्द्र में सी०एम०आर० पहुॅचना प्रारंभ हो जाए। जिला प्रबंधक, रा०खा० निगम से पृच्छा किये जाने पर बताया कि प्रतिदिन 10-15 लॉट सी०एम०आर० राईस मिलों से सी०एम०आर० गोदाम पर जमा कराना शुरू हो जाएगा। सी०एम०आर० जमा होने से पैक्सों की भण्डारण समस्या का समाधान हो जाएगा साथ ही निगम से सी०एम०आर० की कीमत भी पैक्सों को मिलना प्रारंभ हो जाएगा। जिला प्रबंधक रा०खा०निगम, किशनगंज को इसे सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके पश्चात आपूर्ति टास्क फोर्स की भी बैठक की गई। वर्तमान में नवम्बर, 2021 के लिए खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि दिसम्बर 2021 के खाद्यान्न हेतु शत-प्रतिशत ज०वि०प्र० विक्रेताओं द्वारा रा०खा० निगम के पक्ष में जमा करा दी गई है। इसी क्रम में ज०वि०प्र० विक्रेताओं को निगम द्वारा की जा रही खाद्यान्न आपूर्ति की भी समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अब तक जिले में मात्र लगभग 54% खाद्यान्न की ही आपूर्ति विक्रेताओं को प्राप्त हुई है। पृच्छा किए जाने पर सहायक गोदाम प्रबंधकों ने बताया कि गोदाम में प्रायः खाद्यान्न की कमी रहती है, जिस कारण विक्रेताओं को खाद्यान्न की आपूर्ति ससमय करना संभव नहीं हो पाता है।
DM द्वारा इस बिन्दु पर जिला प्रबंधक, रा०खा० निगम, किशनगंज से प्रति गहरी अप्रसन्नता व्यक्त की गई तथा उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। जिले में सबसे कम खाद्यान्न की आपूर्ति पोठिया गोदाम से हुई है, फलतः उनसे भी स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए संबंधित उठाव प्रभारी से भी स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाएगा। बैठक में सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों एवं आपूर्ति निरीक्षकों को आदेशित किया गया कि निर्वाचन कार्य समाप्त हो चुका है, इसलिए वे ज०वि०प्र० दुकानों का निरीक्षण नियमित रूप से करना सुनिश्चित करेंगे ताकि उपभोक्ताओं को सही ढंग से खाद्यान्न की आपूर्ति प्राप्त हो सके। उक्त जानकारी सोमवार 20 दिसंबर को डीपीआरओ किशनगंज रंजीत कुमार के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।