ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*31 जुलाई तक सभी नगर निकायों को टीकाकरण से शत प्रतिशत आच्छादित करने हेतु जिलाधिकारी ने सभी एसडीओ/एमओआईसी/ कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक ।*

शहरी क्षेत्र में 85% व्यक्ति हुए टीकाकृत

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-पटना नगर निगम सहित जिला अंतर्गत सभी नगर निकायों के सभी वार्डों को टीकाकरण से 31 जुलाई तक शत प्रतिशत आच्छादित करने हेतु मिशन मोड मे अभियान सतत एवं प्रभावी रूप से जारी है। इस कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी चिकित्सा पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जूम के माध्यम से बैठक की गई। जिलाधिकारी ने सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी को वार्डवार अब तक छूटे हुए व्यक्तियों की सूची तैयार करने तथा उन व्यक्तियों को फॉलोअप कर उन्हें टीकाकृत करने का निर्देश दिया । उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से क्षेत्र में संचालित टीकाकरण कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस क्रम में उन्होंने एक रिपोर्ट तैयार कर प्रतिदिन प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया ताकि प्रभावी मॉनिटरिंग की जा सके तथा लक्ष्य एवं उपलब्धि की जानकारी प्राप्त हो सके। इसके लिए प्रपत्र मे आज किया गया टीकाकरण / अब तक किया गया टीकाकरण टीकाकरण से बचे व्यक्तियों की संख्या/ टीकाकृत व्यक्तियों की प्रतिशतता आदि की वार्ड वार जानकारी विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमंडलीय क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक करने तथा शेष व्यक्तियों का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी कार्यपालक पदाधिकारी को वार्ड वार वोटर की संख्या, अब तक टीका लिए व्यक्तियों की संख्या तथा टीका के लिए शेष बचे व्यक्तियों की संख्या के आधार पर प्लान तैयार करने का निर्देश दिया ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके। बैठक में अपर समाहर्ता जनरल श्री विनायक मिश्रा सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी कार्यपालक पदाधिकारी सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी जूम के माध्यम से जुड़े थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!