ताजा खबर

नीतीश सरकार में यात्रियों की सुविधा सर्वोपरि, होली पर स्पेशल बसों से सुगम होगी राह – जद (यू0)

मुकेश कुमार/जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता श्री परिमल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम एवं मीडिया पैनलिस्ट डा0 मधुरेंदु पांडे ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि होली के अवसर पर बिहार लौटने वाले प्रवासी बिहारवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार ने एक महत्वपूर्ण और जनहितकारी फैसला लिया है। परिवहन विभाग द्वारा दूसरे राज्यों से बिहार के लिए 200 स्पेशल बसें चलाने का निर्णय स्वागतयोग्य है, जिससे लाखों यात्रियों को सुरक्षित, सुलभ और सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इन विशेष बसों में 50 आधुनिक एसी बसें भी शामिल होंगी, ताकि लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त आराम मिल सके। ये सभी बसें पीपीपी मोड पर 23 फरवरी से 23 मार्च तक संचालित की जाएंगी, जिससे होली के पहले और बाद की भीड़ को प्रभावी तरीके ढंग से संभाला जा सके।

उन्होंने कहा कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक और ओडिशा जैसे राज्यों से बिहार के लिए बसों का संचालन यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रवासी बिहारियों की जरूरतों को लेकर पूरी तरह संवेदनशील और प्रतिबद्ध है।

यह पहल न सिर्फ यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगी, बल्कि होली जैसे पर्व पर परिवारों के साथ खुशियां साझा करने की उनकी आकांक्षा को भी पूरा करेगी। राज्य सरकार लगातार जनहित में ऐसे फैसले लेती रही है और आगे भी लेती रहेगी।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!