ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार राज्य गंगा नदी संरक्षण कार्यक्रम प्रबंधन सोसाइटी द्वारा प्रदत्त निर्देश के आलोक में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन।।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद16 मार्च से 31 मार्च तक किया जा रहा है। इसके आयोजन राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत किया गया ।इसके द्वारा 1 दिन के गंगा के निकासी के कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया गया।इसके लिए पटना कलेक्टरेट घाट पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडे द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के तहत सुबह 8:00 बजे कालीघाट से कलेक्ट्रेट घाट तक स्वच्छता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह 9:00 बजे से घाटों की साफ-सफाई, श्रमदान और शपथ कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट घाट पर किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में वृक्षारोपण और हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी और कर्मी ने घाटों की साफ-सफाई और श्रमदान में भाग लिया। घाटों की साफ-सफाई में बड़े पैमाने पर प्लास्टिक, कपड़े और पूजन सामग्री आदि को एकत्र किया गया और घाटों पर वृक्षारोपण और बड़े पैमाने पर हस्ताक्षर अभियान चला गया है। घाटों को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए सभी लोगों ने शाप ली है। कार्यक्रम में डीआरडीए के निदेशक, पाटलिपुत्र अंचल / नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार, नेहरू युवा केंद्र के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और स्वच्छ भारत मिशन के स्वदेशाग्रही ने भागीदारी दर्ज की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!