किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में सिपाही भर्ती की दूसरी चरण की परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न, 4105 अभ्यर्थी हुए शामिल

किशनगंज,20जुलाई(के.स.)। रविवार को केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती की दूसरी चरण की लिखित परीक्षा किशनगंज जिला मुख्यालय के 11 परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस चरण की परीक्षा में कुल 4105 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 760 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा दोपहर 12 बजे प्रारंभ होकर 2 बजे तक चली। परीक्षार्थी सुबह से ही केंद्रों पर पहुंचने लगे थे, जहां मुख्य द्वार पर गहन जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया। परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।

जिला प्रशासन व पुलिस बल रहे सतर्क

परीक्षा के दौरान एसडीएम अनिकेत कुमार, एसडीपीओ वन गौतम कुमार सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रही और केंद्रों के भीतर मोबाइल फोन पर पूर्ण प्रतिबंध था।

परीक्षा गर्ल्स हाई स्कूल, लाइन उर्दू मिडिल स्कूल, जगन्नाथ मिडिल स्कूल, आरके साहा महिला कॉलेज, नेशनल हाई स्कूल सहित कुल 11 केंद्रों पर आयोजित की गई। कड़ी निगरानी में परीक्षा संचालन सुनिश्चित किया गया।

बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़

परीक्षा समाप्त होने के बाद बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों की भीड़ उमड़ पड़ी। परीक्षार्थी अपने-अपने गंतव्य की ओर लौटने लगे, जिससे यातायात स्थलों पर अस्थायी भीड़भाड़ देखी गई।

इस भर्ती परीक्षा में अररिया, खगड़िया, भागलपुर, दरभंगा सहित विभिन्न जिलों से युवक-युवतियां भाग लेने किशनगंज पहुंचे थे।

छह चरणों में होनी है परीक्षा

यह परीक्षा कुल छह चरणों में आयोजित होनी है, जिसमें से यह दूसरा चरण था। पहले चरण की परीक्षा पूर्व में सम्पन्न हो चुकी है। आगामी चरणों को लेकर प्रशासन की सतर्कता और तैयारियां जारी हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!