किशनगंज : ताइक्वांडो प्रतियोगिता में किशनगंज के चार खिलाड़ियों को मिला रजत व कांस्य पदक।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पटना स्तिथ पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकरबाग में 17 और 18 सितंबर को आयोजित राज्य स्तर 33वीं ताइक्वांडो कोरूगी एवं 6वीं ताइक्वांडो पूम्से चैम्पियनशिप में किशनगंज ताइक्वांडो एसोसिएशन के अधीन सादिक ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों में 4 खिलाड़ियों ने पदक हासिल किया। जिसमे मातृ मंदिर के असमत रजा (जूनियर बालिका अंडर 44 किलोग्राम) ने रजत पदक हासिल किया। किसलय कुमार पांडेय (सब-जुनियर बालक अंडर-25 किलोग्राम) ने रजत पदक हासिल किया। पूम्से प्रतियोगिता में सादिक अख्तर (जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव) ने सेकंड सीनियर वर्ग में रजत पदक हासिल किया एवं सीनियर अंडर-29 वर्ग में शुभोदीप मजुमदार ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी शामिल प्रतिभागियों को पदक मिलने से जिलेवासियों में हर्ष का माहौल है। प्रतियोगिता सम्पन्न होने के बाद सभी खिलाड़ी सोमवार को किशनगंज वापस लौट गए जंहा रेलवे स्टेशन में विजयी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।