किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सम्राट भवन में नवप्रोन्नत निरीक्षक, अवर निरीक्षक व सहायक अवर निरीक्षकों को बैज लगाकर किया गया प्रोत्साहित

आईजी की मौजूदगी में लगाया गया बैच

किशनगंज, 21 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, खगड़ा स्थित सम्राट भवन में गुरुवार को नवप्रोन्नत निरीक्षक, अवर निरीक्षक व सहायक अवर निरीक्षकों को बैच लगाकर प्रोत्साहित किया गया। अवर निरीक्षक से निरीक्षक बने 17, सहायक अवर निरीक्षक से अवर निरीक्षक बने 78 व सिपाही से सहायक अवर निरीक्षक बने 14 पुलिस पदाधिकारियों को पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी व एसपी डा० इनाम उल हक मेगनु ने बैच लगाकर प्रोत्साहित किया।मौके पर डीएम श्रीकांत शास्त्री भी मौजूद थे। वही कई पुलिस पदाधिकारी को एसडीपीओ गौतम कुमार व मुख्यालय डीएसपी अजित प्रताप सिंह चौहान ने भी बैच लगाया।

इस अवसर पर आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि पुलिस की नौकरी में आने वाले पुलिस पदाधिकारी प्रोन्नत हुए हैं। ये उनके लिए गौरव की बात है जो नई जिम्मेवारी मिली है उसका अच्छे से निर्वाहन कर आम जनों को न्याय दिलाते हुए लाभान्वित करें। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि क्षेत्र में ईमानदारी पूर्वक कार्य कर पुलिस की छवि को और बेहतर बनायें। एसपी डा० इनाम उल हक मेगनु ने कहा कि जिन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वहन बेहतर तरीके से करें और पुलिसिंग को और भी बेहतर बनाये। जिन्हें प्रमोशन मिला है उनमें सुमन कुमार सिंह, चितरंजन प्रसाद यादव, सुनील कुमार, संजीव कुमार, वेदानंद सिंह, शिव कुमार प्रसाद, संजय कुमार राम, इकबाल अहमद खान, नंदकिशोर सहनी, कुंदन कुमार चौधरी, अजीत कुमार, आरिज एहकाम, सरोज कुमार, कुंदन कुमार, राकेश प्रसाद व तरुण कुमार तरुनेश को निरीक्षक पद पर प्रमोशन मिला, वही संजय कुमार यादव, राघवेंद्र उपाध्याय, अरविंद कुमार, संजय राजभर, नागेश्वर माहतो, सहित 78 को अवर निरीक्षक व 14 कांस्टेबल को सहायक अवर निरीक्षक को प्रोन्नति मिली।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!