अपराधकिशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मोहब्बत में बेवफा आशिक ने ली अपनी माशूक की जान, आरोपी गिरफतार।

पौआखाली थाना काण्ड संख्या-64/22 दिनांक-21.12.22 धारा-302/201/ 34 भा०द०वि० का उदभेदन एवं एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, 21 दिसंबर को सुबह में पुलिस को सूचना मिली की ग्राम डुमरिया स्थित खेत में एक लड़की का शव पड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर स्थानीय थाना पौआखाली घटनास्थल पर पहुँचकर मृतका के शव को महिला पदाधिकारी के सहयोग से मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट बनाया गया तथा ग्रामीणों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि मृतका का नाम शवाना बेगम पिता स्व० मनीरूउदीन ग्राम डुमरिया, थाना-पौआखाली, जिला- किशनगंज है। जाँच के क्रम में मृतका के गले पर काला निशान और चेहरे पर कुछ जख्म पाये गये तत्पश्चात पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, किशनगंज भेजा गया। उक्त घटना के संबंध में मृतका की मां अख्तरूल निशा के लिखित आवेदन के आधार पर पौआखाली थाना काण्ड संख्या-64/22 दिनांक-21.12.22 धारा-302/201/34 भा०द०वि० के अन्तर्गत अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया।आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से यह पता चला की मृतका पिछले छः महिने से अपने ग्रामीण शहबाज से बातचीत करती थी तथा उसके साथ गहरा संबंध था। तत्पश्चात 23 दिसंबर को शहबाज को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। शहबाज से पूछताछ के क्रम में बताये कि मृतका के साथ उनका अंतरंग संबंध पिछले कई महिनों से चल रहा था। शहबाज बैंगलोर में रहकर प्राईवेट काम करता था। मृतका शहबाज के साथ बैंगलोर जाना चाहती थी एंव शादी करना चाहती थी, जिससे तंग एवं परेशान होकर रात के अंधेरे में शहबाज ने खेत में बुलाकर मृतका का गला दबाकर हत्या कर दिया तथा शव को छुपाने हेतु उसे खिचने का प्रयास किया उक्त पकड़ाये व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सफल उद्भेदन में शामिल पुलिस टीम में पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव, पु०अ०नि० विकास कुमार, पौआखाली थाना। आशदेव लाल चौधरी, पौआखाली थाना। सि०/235 असलम कुरैसी, पौआखाली थाना। सि०/582 न्दुि चौधरी, पौआखाली थाना चालक सि०/02 नीतीश कुमार, पौआखाली थाना शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button