किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज जिले में शान से लहराया तिरंगा, प्रभारी मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

खगड़ा स्टेडियम में मुख्य समारोह, परेड का किया गया निरीक्षण, करदाताओं को किया गया सम्मानित

किशनगंज,16अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, 79वां स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को जिले भर में हर्षोल्लास और गरिमामय माहौल में मनाया गया। मुख्य समारोह खगड़ा स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह किशनगंज के प्रभारी मंत्री मोहम्मद जमा खान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी।ध्वजारोहण से पूर्व प्रभारी मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया। समारोह में जिलाधिकारी विशाल राज, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे। परेड में डीएबी, बीएमपी, एसएसबी, एनसीसी एवं स्काउट गाइड के जवानों ने भाग लिया।अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं एवं जनसहयोग से किशनगंज जिला चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने सदर अस्पताल में ईसीजी एवं डिजिटल एक्सरे सुविधा की जानकारी दी और बताया कि जल्द ही जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी और रेफरल अस्पतालों में डिजिटल एक्सरे की व्यवस्था की जाएगी।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। राज्य में युवाओं को रोजगार, छात्रों के लिए हॉस्टल निर्माण सहित कई पहल की गई हैं। मंत्री ने कहा कि किशनगंज की गंगा-जमुनी तहज़ीब को कभी बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। समारोह में किशनगंज अंचल के नॉन कॉरपोरेट श्रेणी के उन तीन करदाताओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 में सर्वाधिक कर अदा किया है।इस अवसर पर डीडीसी स्पर्श गुप्ता, एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज, एसडीएम अनिकेत कुमार, एसडीपीओ गौतम कुमार, डीपीआरओ कुंदन कुमार सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज आलम, फैसल सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।

सरकारी एवं निजी संस्थानों में हुआ ध्वजारोहण

समाहरणालय परिसर में डीएम विशाल राज, एसपी कार्यालय में एसपी सागर कुमार, एसडीएम कार्यालय में एसडीएम अनिकेत कुमार, रेड क्रॉस सोसाइटी में डीएम विशाल राज, सदर थाना में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, जिला परिषद कार्यालय में अध्यक्ष रुकैया बेगम, नगर परिषद में अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, उत्पाद कार्यालय में उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद तथा वार्ड संख्या 30 की पार्षद दीपाली सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!