District Adminstrationताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : समाहरणालय में बाल विवाह, दहेज, मद्द निषेध खत्म करने को ले संगोष्ठी का आयोजन, लोगों को सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की दिलाई गई शपथ।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, समाहरणालय प्रांगण में सामेकित बाल विकास कार्यक्रम कार्यालय के द्वारा सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने को लेकर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा लोगों को सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करते हुए उसे समाज से खत्म करने की शपथ दिलाई गयी। इसके लिए आगामी 10 जनवरी तक आईसीडीएस द्वारा जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इसकी शुरुआत करते हुए समहारणालय प्रांगण में रंगोली बनायी गई, जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में लोगों की जागरूकता रैली निकाली गई और विभिन्न सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए आईसीडीएस जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) कवि प्रिया ने कहा कि समाज की सबसे मुख्य कुरीतियों में नशा का सेवन, दहेज प्रथा, बाल विवाह आदि मुख्य हैं। इन कुरीतियों के कारण समाज के बहुत से लोगों का विकास नहीं हो सकता। इससे समाज की आने वाली पीढ़ी को भी तकलीफ होती है। घर में किसी के भी नशा का सेवन करने से बच्चों को मानसिक रूप से दिक्कतें आती हैं। इससे गरीबी उत्पन्न होती है और यह बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी अन्य समस्या के आगे बढ़ने के कारण होता है। इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। इसके लिए आईसीडीएस द्वारा जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 10 जनवरी तक विभिन्न तरह के कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा और लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है। लोगों के जागरूक होने से समाज की इन कुरीतियों का विनाश हो सकेगा। सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए गुरुवार से जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न संगोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कवि प्रिया ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में मद्य निषेध को सफल बनाने के लिए समाज के सभी लोगों को शपथ दिलाई जाएगी। शपथ द्वारा लोगों ने प्रण लिया कि उनके द्वारा जीवन में कभी भी किसी तरह के शराब या अन्य नशा युक्त पदार्थ का सेवन नहीं किया जाएगा और अगर कोई इसका सेवन करता है तो उस व्यक्ति को ऐसा नहीं करने के लिए जागरूक करेंगे। इसके अलावा केंद्रों पर आयोजित संगोष्ठी में लोगों को समाज में बाल विवाह और दहेज प्रथा को भी रोकने के लिए जागरूक किया गया। राष्टीय पोषण अभियान के जिला कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि आगामी 10 जनवरी तक आईसीडीएस द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जिसके द्वारा लोगों को सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए आवश्यक सन्देश दिया जाएगा।इसके लिए आईसीडीएस द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में संगोष्ठी के साथ ही प्रभात फेरी, मेहंदी कार्यक्रम, रंगोली कार्यक्रम, साफ-सफाई व स्वच्छता अभियान, गोदभराई, वृद्धि निगरानी अभियान, साइकिल रैली, कैंडल मार्च जैसे कई तरह के कार्यक्रम चलाए जाएंगे जिससे कि लोग इन कुरीतियों के प्रति जागरूक हो सकें और समाज का विकास हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!