किशनगंज : 35वां बिहार ताइक्वांडो एसोसिशन स्टेट चैंपियनशिप में खिलाडियों ने बढाया जिले का मान, दो स्वर्ण सहित 9 पदक जीते
जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सभी खिलाडियों को सम्मनित किया जायेगा: शिशिर दास
किशनगंज, 24 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सूबे के बेगूसराय जिले के जुबली हॉल आठवा पुमसे चैंपियनशिप 2024 में 21 एवं 22 जुलाई को दो दिवसीय आयोजित 35वां बिहार ताइक्वांडो एसोसिशन स्टेट चैंपियनशिप में किशनगंज जिले के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर जिले का मान बढाया है। सब जूनियर बालिका वर्ग में दिव्यानशा रंजन ने कांस्य पदक हासिल किया। कैडेट बालक वर्ग के 180 सीएम में ताहा जिया को स्वर्ण पदक, 152 सीएम में रुद्रा मंडल को कांस्य पदक, 160 सीएम में अविनव मंडल को कांस्य पदक, 172 सीएम में आरव मंडल को कांस्य पदक से नवाजा गया है, सीनियर बालिका वर्ग में अंडर 57 केजी में आरती बास्की को कांस्य पदक, आठवा पुमसे चैंपियनशिप में अनिश राज को सिल्वर पदक, मेघना कश्यप को कांस्य पदक, सादिक अख्तर को रजत पदक से नवाजा गया है। जो जिले के लिए गर्व की बात है, विदित हो की ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ किशनगंज के अध्यक्ष एडवोकेट शिशिर दास, सचिव सादिक, संयुक्त सचिव अजहर रहमानी, उपाध्यक्ष आलोक कुमार, कोषाध्यक्ष संजय उपाध्याय सदस्य मो. वासिम, की देखरेख में खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया। उक्त के साथ उपाध्यक्ष शफा सैयद हाफिज, आशिफ इकबाल, गुलरेज रहमान, मिडिया प्रभारी दिनकर कुमार खिलाडियों को अपनी शुभकामनाएं दी है। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ किशनगंज के अध्यक्ष एडवोकेट शिशिर दास 35वां बिहार ताइक्वांडो एसोसिशन स्टेट चैंपियनशिप में जिले के खिलाडियों का ताइक्वांडो में बेहतर प्रदर्शन के लिए कहा की में ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ किशनगंज के तरफ से सभी खिलाडियों के साहस और कठिन परिश्रम की सराहना करता हूं। यह खेल न केवल शारीरिक क्षमता बल्कि मानसिक दृढ़ता की भी मांग करता है। खिलाडियों की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता को देखते हुए, ऐसा लगता है की भविष्य में आप सभी निश्चित रूप से उच्चतम शिखरों को छूएंगे। सभी प्रतियोगियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ और भविष्य में और भी सफलताएँ प्राप्त करने की कामना करता हूं। उनके लिए जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सभी को सम्मनित किया जायेगा। उपाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया की ताइक्वांडो में बेहतर प्रदर्शन के लिए सभी को शुभकामनाएँ। यह एक बहुत ही कठिन और प्रेरणादायक खेल है, और इसमें उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण की आवश्यकता होती है। सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ और भविष्य में और भी सफलता की कामना करता हूँ।