राज्य

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में उर्वा चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता

त्रिलोकी नाथ प्रसाद – खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की शूटिंग प्रतियोगिता के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश की उर्वा चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल (महिला युवा वर्ग) में शानदार प्रदर्शन करते हुए 237.7 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता।

राजस्थान की विधि शर्मा ने 236.3 अंकों के साथ रजत पदक जीता, जबकि हरियाणा की कनक ने 215.6 अंकों के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया।

उर्वा ने कहा, “यह मेरा तीसरा खेलो इंडिया था और मैंने अपनी प्रगति देखी है। मैंने भारत के लिए पांच अंतरराष्ट्रीय पदक जीते हैं और खेलो इंडिया के समर्थन से स्वर्ण पदक तक का सफर आसान और प्रेरणादायक रहा है।”

विधि शर्मा ने कहा, “यह मेरा पहला खेलो इंडिया था। मैं स्वर्ण पदक की उम्मीद कर रही थी, इसलिए थोड़ी निराश हूं, लेकिन रजत पदक मिलने की खुशी भी है। अब मैं हरियाणा का और अधिक प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व करना चाहती हूं।”

कनक ने कहा, “यह मेरा दूसरा खेलो इंडिया अनुभव था और मैं अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हूं। यहां SAI और बिहार सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाएं सराहनीय हैं।”

दिल्ली 4 से 15 मई तक करणी सिंह शूटिंग रेंज और इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में शूटिंग, साइक्लिंग और जिमनास्टिक स्पर्धाओं की मेजबानी कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!