जमशेदपुर , परसुडीह में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने शहीद खुदीराम बोस पार्क के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास, कहा- लोगों से किया गया वादा पूरा किया।..

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर के परसुडीह मकदमपुर फाटक के समीप वीर शहीद खुदीराम बोस पार्क निर्माण कार्य का मंगलवार को जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने शिलान्यास किया. उनके साथ जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा और जिला पार्षद सदस्य पूर्णिमा मालिक भी उपस्थित थे. इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि इस स्थान पर कचरे का अंबार लगे रहता था जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती थी. दुर्गा पूजा के पूर्व उन्होंने यहां पर साफ सफाई करवाई थी और स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया था कि दुर्गा पूजा के बाद यहां पर पार्क निर्माण का कार्य शुरू करवाएंगे।
दुर्गा पूजा के ठीक बाद पार्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. विधायक ने और कहा कि उन्होंने लोगों से किया गया वादा को पूरा किया है. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में लोगों की जरूरत के अनुसार विकास हो रहा है, जिस स्थान पर जिस चीज की स्थानीय लोगों को जरूरत है उस स्थान पर उसी चीज का निर्माण कराया जा रहा है और जुगसलाई विधानसभा तेजी से बदल रहा है. शिलान्यास करने पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने विधायक का जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक, मुखिया अरुणा एक्का, पंचायत समिति सदस्य मनोज यादव, झामुमो नेता मिथुन चक्रवर्ती, मनोहर हूसेन, देवजित मुखर्जी, मानिक मल्लिक, रंजीत साह, आशीष ठाकुर, ललन यादव, मुनमुन चक्रवर्ती,सिभू ओझा आदि समाजिक लोग और स्थानीय लोग उपस्थित थे।