Uncategorized

हिलसा में नकली सोना के गुल्ली व नोट के गड्डी दिखा ठगी करने बाले गिरोह सक्रिय।

नकली नोट की गड्डी थमाकर शिक्षिका से ले उड़े डेढ़ लाख की जेवर

फोटो:-नकली नोट का गड्डी
सोनू यादव
हिलसा (नालंदा):-
हिलसा में नकली सोना के गुल्ली व नोट की गड्डी थमा ठगी करने बाले गिरोह सक्रिय हो गया है आये दिन इस तरह की घटना में वृद्धि हो रही है।इस गिरोह का शिकार खासकर महिलाएं हो रही है।इसी तरह की अजीबो गरीब घटना सोमवार की सुवह हिलसा में एक शिक्षिका के साथ घटी।जहाँ नकली नोट के गड्डी थमाकर उच्चको ने शिक्षिका से डेढ़ लाख रुपये की जेवर उतरवाकर ठग फरार हो गया।ठगी का शिकार हुई शिक्षिका रेणु वर्मा मूलतः हिलसा शहर के काली स्थान की रहने बाली है सोमवार की सुवह पैदल प्राथमिक विद्यालय ढिबरापर पर जा रही थी कि रास्ते मे ठग गिरोह ने उन्हें निशाना बना लिया।शिक्षिका ने बताई की पैदल स्कूल जाने के दौरान वस स्टैंड में दो अनजान व्यक्ति आया और बोला कि हमे बिहारशरीफ जाना है लेकिन हमारे पास न तो भाड़ा है और भूख भी लगा हुआ है कुछ मदद कर दीजिये।तभी एक दूसरे की पॉकेट की तलाशी ली और कहा इसके पास रुपये की गड्डी है लेकिन यह मंदबुद्धि लग रहा है।महिला से कहा कि ऐसा करे कि आप चैन देकर इससे रुपया की गड्डी ले लीजिये नही तो कही गिरा देगा या कोई ठग लेगा।महिला उसकी बातों में आकर उससे रुपये की गड्डी मांगा तो बोला ऐसे कैसे विश्वास कर दे दु अपना सामान पहले देंगे तब देंगे।शिक्षिका को भी धीरे धीरे लोभ व्यापने लगा और फिर एकांत में सूर्य मंदिर तलाव के पश्चिम छोर पर जाकर शिक्षिका ने अपना सारा सोने का जेवर जिसमे सोने का चैन,सोने का लॉकेट, ढोलना एव कर्णवाली उतार एक रुमाल में लपेटकर कर उसे दिया तो उसके बदले में रुपया की गड्डी उन्हें दे दिया और बोला आगे चलिए आपको ये सारा जेवर लौटा देंगे।शहर के व्यस्तम जगह योगीपुर मोड़ के समीप ठग ने रुमाल भी थमा दिया जिसके बाद शिक्षिका मन ही मन पहले तो खुश होते दो चार कदम आगे बढ़ी फिर रुमाल खोलकर जेवर की जगह गुटखा के एक पुड़िया और एक कागज का टुकड़ा देखा तो शिक्षिका की होश उड़ गई।नोट की गड्डी देखा तो ऊपर में एक पचास रुपए का असली नोट उसके नीचे कूट और कागज के नोट के आकार बने थे।शिक्षिका कुछ कर पाती उससे पहले ठग फरार हो गया था।शिक्षिका ने जब आसपास खड़े लोगो को जानकारी दी जिसके बाद लोग पता लगाने का प्रयास किया लेकिन कही अता पता नही चल सका। प्रभारी थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने बताया कि इस तरह की घटना सज्ञान में नही आया है आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button