ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिहार में जहाँ पत्रकारिता कम और चाटुकारिता ज्यादा …..

.त्रिलोकी नाथ प्रसाद-=उस जगह पर केवल सच अपने पूरे ताकत से और पूर्ण निष्ठा के साथ 17 साल से पत्रिका के माध्यम से अपने पाठक बन्धु को सही और स्पष्ट समाचार उपलब्ध करता रहा है कोई भी संस्थान विज्ञापन के द्वारा ही चलती है आप सभी जानते है कि बिहार में ना कोई ज्यादा उद्योग हैं और सरकार की नीति हैं उसका तो कोई जोड़ीदार ही नही है। जिस तरह माननिय मुख्यमंत्री जी लगातार केंद्र से विशेष राज्य की माँग करते हैं वह कभी यह भी नही सोचे है कि बिहार में जो मीडिया संस्था अपने दम पर बिहार में पत्रकारिता कर रहे हैं। और बिहार की हर गांव हर शहर की समस्याओं को समाज के सामने प्रदर्शित करते है ।उनको कोई वितीय सहयोग दे। लेकिन सरकार इस दिशा में केवल गोदी मीडिया को ही प्रोत्साहित करती हैं वह मीडया संस्था जहाँ केवल समाचार का बाजार करती है। और विज्ञापन के नाम पर केवल अश्लीलता को परोसती हैं। सरकार उनके लिए ज्यादा मेहरबान रहती है।शायद सरकार समस्याओं को आम जनता तक प्रस्तुत होने नही देना चाहती हैं।इसी कड़ी में सरकार के अनदेखी का ही नतीजा हैं कि बिना किसी सरकारी मानक और बिना किसी सरकारी प्रमाण पत्र के यूट्यूब पर अपना चैनल बना के बिना किसी जिम्मेदारी के जो मन में आये वह समाचार के नाम पर परोस देते हैं।यह लोग अपने आप को स्वेभु सीनियर बता के अपने आप को संपादक ,सीईओ,MD तक बता देंगे लेकिन इनपर सरकार का ना कोई कानून लगता है और नही कोई नियंत्रण। इस विषम डिजिटल दुनिया मे केवल आप सभी पाठक बन्धु के आशीर्वाद से 13 अगस्त 2021 को बिहार के मीडिया इतिहास में बड़ा ही ऐतिहासिक दिन बना । जब केवल सच डिजीटल प्लेटफार्म पर आया और जब 1 साल पूर्ण करते हुए बहुत बहुत तेज गति से आगे बढ़ रहा है कही ना कही यह आपके आशीर्वाद और प्रेम का ही देन हैं कि केवल सच आज डिजिटल दुनिया मे अपने पूर्ण तेवर के साथ अप

अपने प्रथम वर्षगाँठ पर भ्रष्टाचार पर पूर्ण प्रहार करने के अपने संकल्प के साथ दूसरे वर्ष में प्रवेश कर रहा है।संपादक महोदय का भ्रष्टाचारी को सीधा संदेश हैं कि भ्रष्टाचारी सावधान हो जाओ केवल सच आ रहा हैं। हम अपने उन सभी पाठक बन्धुओं से निवेदन करते हैं कि अगर आपने हमे अभी तक सब्सक्राइब नही किया हैं तो आप हमें www.kewalsachlive.in पर हमारे पोर्टल के माध्यम से हमारे दैनिक समाचार को प्राप्त कर सकते हैं। और आप यूटूब और फेसबुक पर kewalsach news को सब्सक्राइब और लाइक कर सकते हैं। साथ मे हमारे पुराने वीडियो को देख कर हमें अपना आशीर्वाद दे सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button