भ्रष्टाचार

भोजपुर में भूमाफियाओं के द्वारा सरकारी जमीन की खरीद बिक्री करोड़ में किया गया।…

गुड्डू कुमार सिंह/आरा:-एक ओर जहां भूमि सुधार मामले को लेकर भोजपुर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित किया जाता है, वही इस भोजपुर में भूमाफियाओं के द्वारा सरकारी जमीन की खरीद बिक्री करोड़ में किया गया है।

मामला नगर थाना की स्थिति भारत विलस मार्केट का है।

उक्त मार्केट आम गैर मजरूआ जमीन पर पहले बनाया गया ,फिर सरकारी अधिकारियों की मिली भगत से इसका रसीद और पर्चा तक काट दिया गया।

फिर चालू हुआ भू माफिया का खरीद फरोस्त का खेल। उक्त मार्केट में 30 वर्षों से किराए पर रह रहे दुकानदारों को पहले खाली कराया जाता है ।

फिर अनधिकृत तौर पर उक्त जमीन को दुकानदारों के बीच खरीद फरोक्त की जाति है। इसी मार्केट में स्थिति विष्णु ट्रेडिंग कंपनी के मालिक विष्णु शंकर के द्वारा इन बातों को लेकर भोजपुर डीएम, एसपी समेत तमाम सरकारी बाबू के दफ्तर का चक्कर लगाया , लेकिन नहीं हुई किसी तरह की आज तक कोई कार्रवाई। आखिर कार्रवाई होगी तो कैसे, क्योंकि खुद अधिकारियों की संलिप्तता जो है भू माफिया से जो है।

इस बात का खुलासा प्रेस वार्ता कर विष्णु शंकर ट्रेडिंग कंपनी के मालिक विष्णु साह के द्वारा किया गया।

जहां उनके द्वारा कई महत्वपूर्ण कागजातों को भी पेश किया गया और आरोप लगाया गया कि क्या अधिकारी क्या पदाधिकारी सभी की मिली भगत है भू माफियाओं के साथ जिस वजह से नहीं हो रही है कार्रवाई। विष्णु शंकर ने कहा कि सारे तथ्यों को मैंने प्रदेश स्तर के अधिकारी, मंत्री और महत्वपूर्ण विभागों को डाक के द्वारा दे दिया है। आईए जानते हैं की भू माफिया का यह खेल किस तरह से आरा में चल रहा है विष्णु शंकर शाह की बात उनकी ही जुबानी

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!