किशनगंजतस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : बिहार बस स्टैंड पर अवैध लॉटरी रैकेट का भंडाफोड़, 1 करोड़ की लॉटरी बरामद, चार हिरासत में

किशनगंज,31मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड पर शनिवार को अवैध लॉटरी के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो बसों से बड़ी मात्रा में लॉटरी की पेटियां जब्त की हैं। बरामद लॉटरी की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पटना से आ रही एक बस और रांची की ओर से आ रही दूसरी बस को पहले सिंघिया चौक पर रोका, फिर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कुल 18 पेटी अवैध लॉटरी बरामद की गई। मौके से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि लॉटरी की पहली जांच में यह नकली प्रतीत हो रही है। हिरासत में लिए गए आरोपियों पर संदेह है कि वे बस चालकों से रंगदारी वसूलने की कोशिश कर रहे थे। पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस अवैध लॉटरी रैकेट का नेटवर्क कहां तक फैला है और इसके पीछे कौन-कौन लोग सक्रिय हैं। लॉटरी की इतनी बड़ी खेप का बसों के माध्यम से जिले में पहुंचना सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!