किशनगंज : कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बने में इमाम अली चिंटू, कार्यकर्ताओं माला व बुके देकर दिया बधाई।

breaking News Kishanganj राज्य

किशनगंज, 25 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बनने पे इमाम अली चिंटू को माला व बुके से स्वागत किया गया एवं मिठाई खिला कर कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाया। इस दौरान सांसद की मां सईदा बानो, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो० आजाद साहिल, सांसद प्रतिनिधि परवेज रेजा, सांसद के निजी सहायक एहसान हसन, विचरमंच चेयरमैन नीरज कुमार, कोचाधामन सांसद प्रतिनिधि जावेद इकबाल गामा, नौशाद नैयर, युवा कांग्रेस जिला संयोजक वसीम अख्तर, कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम, मूनतखाब अंजुम, अरशी अजीज, आदि दर्जनों कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो० आजाद साहिल ने कहा कि जिला कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष इमाम अली चिन्टू को बहुत बहुत बधाई आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि अपने नये दायित्व के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खगड़े एवं राहुल गांधी, किशनगंज के सांसद डा जावेद आजाद, विधायक इजहारुल हुसैन के हाथों को मजबूत करते हुए कांग्रेस पार्टी को सशक्त करने में अपनी सारी ऊर्जा लगायेगें।