बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले में “सबका साथ सबका विकास का नारा” छलावा हुआ सबित
पंचायत चुनाव के 02 चरणों के मतदान में जिले के 80 प्रतिशत मुखिया को जनता ने नकारा।
ब्यरोचीफ की रिपोर्ट
औरंगाबाद :- बिहार सरकार के माननीय मुखिया,नीतीश कुमार, मुख्य मंत्री ,बिहार सरकार की शासन व्यवस्था बिहार राज्य के औरंगाबाद दम तोड़ चुका है और संबंधित अधिकारी सुशासन बाबू की आदेश को सरेआम भ्रष्टाचार का वेट चढ़ाते नजर आ रहे हैं । नल- जल योजना में घोटाले तथा 07 निश्चय योजनाओं की विफलता के बाद बिहार सरकार के माननीय मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने अधूरे योजनाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश व दिशा निर्देश जारी किया था, इसकी पुष्टि संबंधित अधिकारी भी करते हैं । हालात बद से बदतर है और पहुँच व पैरवी के बदौलत घपले बाज बिहार सरकार के आँखों में धूल झोकर बच निकले किन्तू जनता ने करारा जबाब दिया, वहीं चंद मुखिया प्रत्याशी दौलत व शराब के बदौलत अपने दागदार दामन को भी बचा लेने ने सफल रहे है। वही संबंधित प्रशासनिक अधिकारी ओहदे वालै घपले बाजों को हर हालत में बचाव के लिए खड़े दिखाई दे रहे है।