किशनगंज : नशा मुक्त समाज बनाने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका-SP

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, नशामुक्ति दिवस के मौके पर सभी पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने नशा से पूरे समाज को मुक्त कराने की शपथ ली।अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के मौके पर जिला पुलिस कप्तान कुमार आशिष के नेतृत्व में कार्यालय में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के द्वारा नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया गया। SP ने कहा कि नशा समाज को दीमक की तरह खोखला कर रहा है। दिन प्रतिदिन यह अधिक विकराल रूप धारण करता जा रहा है। उन्होंने नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए समाज के सभी वर्गों से सहयोग करने की अपील किया। वही SDPO अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि नशामुक्ति समाज के निर्माण में पुलिस विभाग की काफी अहम भूमिका है। एक सभ्य, सशक्त, संगठित समाज निर्माण के लिए नशापान से मुक्त होना आवश्यक है। इसके बिना विकास की कल्पना बेमानी है। साथ ही नशामुक्ति के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। यह काम न सिर्फ पुलिस कर सकती और न सामान्य जन। दोनों के परस्पर समन्वय से इसे खत्म किया जा सकता है। इस दिशा में मेरा सतत प्रयास जारी है। इसका हमें ख्याल रखना चाहिए। वही प्रशिक्षु DSP मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा मैं जहां भी पदस्थापित रहूंगा समाज को नशामुक्त बनाने एवं नशीले पदार्थों के सेवन के दुष्परिणामों से अवगत कराने में सक्रिय योगदान दूंगा। नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध युवाओं को जागरूक करने के साथ पुलिस के सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करुंगा। आपको मालूम हो कि 26 जून को हर साल दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से इस दिवस की स्थापना वर्ष 1987 में हुई थी। लोगों को नशे से मुक्त कराने और उन्हें जागरुक करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है। नशीली दवाओं या पदार्थों का सेवन करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते देख संयुक्त राष्ट्र ने 7 दिसंबर 1987 को अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाने की घोषणा की थी।