ताजा खबर

विद्यालय विकास में प्रबंध समिति की अहम भूमिका:—- ख्याली राम

ऋषिकेश पांडे/भारती शिक्षा समिति, बिहार एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार के तत्वावधान में आयोजित पटना विभाग के विभागीय समिति सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन विद्या भारती, बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्याली राम जी, प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय सह कार्यवाह विनायक पद्माकर जी, पटना विभाग के विभाग प्रमुख राजेश कुमार जी एवं केशव सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य देवानंद दूरदर्शी जी के संयुक्त कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया। दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन के पश्चात् वंदना कार्यक्रम के पश्चात् पटना विभाग के अलग-अलग विद्यालयों से आए हुए प्रबंधकारिणी समिति के अधिकारियों एवं सदस्यों का परिचय संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य बंधु -भगिनी के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा जी ने रखा। वहीं प्रचार-प्रसार विभाग, पटना विभाग की त्रैमासिक ई-पत्रिका पाटलिपुत्र एवं सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका प्रयास का विमोचन मंचासीन अधिकारियों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्याली राम जी ने कहा कि विद्यालय विकास में प्रबंधकारिणी समिति का अहम भूमिका है, अतः आप सभी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए विद्यालय को आगे बढ़ावें।इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, पटना के प्रधानाचार्य राकेश कुमार मिश्र,सदस्या रीना कुमारी, रामबालक प्रसाद, छट्ठू साह, धर्म कुमार, रमाकांत कुमार, सुसुम यादव, मनोज कुमार सिंह, रविरंजन जी, सहजानंद प्रसाद सहित अन्य गणमान्य महानुभावों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!