किशनगंज : मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर एसडीएम की वार्ड पार्षदों के साथ अहम बैठक

किशनगंज,25जुलाई(के.स.)। नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को एसडीएम अनिकेत कुमार ने अपने कार्यालय में वार्ड पार्षदों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में मतदाता सूची को अद्यतन, त्रुटिहीन और समावेशी बनाने पर जोर दिया गया।
एसडीएम ने कहा कि यह कार्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया की नींव है, इसलिए इसमें कोई भी कोताही न हो। उन्होंने सभी पार्षदों से अपील की कि वे अपने-अपने वार्डों में रह रहे सभी पात्र मतदाताओं से फॉर्म भरवाना सुनिश्चित करें, विशेषकर जिनका नाम अब तक सूची में शामिल नहीं हो सका है।
उन्होंने पार्षदों को निर्देशित किया कि वे मृत, स्थानांतरित अथवा अपात्र मतदाताओं के नाम हटवाने और 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं के नाम जोड़वाने की प्रक्रिया को गंभीरता से लें। एसडीएम ने कहा कि बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) के साथ समन्वय बनाते हुए जन जागरूकता अभियान भी चलाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आगे आएं।
बैठक में पार्षदों ने अपने क्षेत्रों में आ रही समस्याओं को साझा किया, जैसे कुछ इलाकों में लोगों की अनुपस्थिति, पहचान पत्रों की कमी या तकनीकी दिक्कतें। एसडीएम अनिकेत कुमार ने उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन हर स्तर पर सहयोग के लिए तत्पर है।
बैठक के अंत में उन्होंने दोहराया कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण एक सामूहिक जिम्मेदारी है और सभी जनप्रतिनिधियों को इसमें अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह