किशनगंज में कार्य संस्कृति और विभागीय अनुशासन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में अहम बैठक
लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन और पारदर्शिता पर दिया गया विशेष जोर

किशनगंज,08सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में प्रशासनिक कार्य संस्कृति को सुदृढ़ करने और विभागीय अनुशासन को बनाए रखने के उद्देश्य से सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी विशाल राज ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक के दौरान सभी विभागों से प्राप्त रिपोर्ट की गहन समीक्षा की गई और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता व गति लाने हेतु कई आवश्यक निर्देश दिए गए। समीक्षा के क्रम में कर्मियों की कर्म पुस्तिका संधारण, संचिकाओं के निर्गमन एवं प्रस्तुतीकरण, बायोमेट्रिक उपस्थिति अनुपालन, नीलाम पत्रवाद, न्यायालय वादों की स्थिति, आपदा राहत कार्य, एसी एवं डीसी विपत्र, लोक शिकायत निवारण, अनुशासनात्मक कार्रवाइयाँ, आरटीआई, लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग, सीपी ग्राम, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड एवं मुख्यमंत्री जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन जैसे अहम बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
नीलाम पत्रवाद और वसूली पर विशेष फोकस
जिलाधिकारी विशाल राज ने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वसूली (Recovery) से संबंधित रिपोर्ट अनिवार्य रूप से तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराएँ। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जारी नोटिसों का 100% निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, जिससे प्रशासनिक कार्यों की पारदर्शिता एवं प्रभावशीलता बनी रहे।
लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन पर बल
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि लंबित मामलों का शीघ्रता से निस्तारण किया जाए और अधिकतम संख्या में Disposal सुनिश्चित हो। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से गंभीरता और प्राथमिकता के साथ कार्य करने की अपेक्षा जताई।
बैठक में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार पंकज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, जिला योजना पदाधिकारी-सह-जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।