ठाकुरगंज : सीएसपी संचालकों, आभूषण व्यापारियों, सहित बड़े प्रतिष्ठानों के संचालकों के साथ थानाध्यक्ष की अहम बैठक।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना परिसर में एसपी डॉ इनाम उल हक मेंगनु के निर्देश पर पौआखाली थाना परिसर में सीएसपी संचालकों, आभूषण व्यापारियों फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों सहित कई बड़े प्रतिष्ठानों के संचालकों के साथ थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने अहम बैठक की। इस बैठक में थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने सभी को कई अहम निर्देश भी दिए जिसमें सभी सीएसपी संचालकों को सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया, तो वही फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों को भी कहा कि अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाएं। आगे उन्होंने कहा कि सभी प्रतिष्ठानों का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। वे स्वयं चेक करेंगे।वही सीएसपी संचालकों से भी और फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से भी कहा कि 4 बजे तक ही पैसों का लेनदेन करें और ग्राहकों को भी जागरूक करें ताकि छिनतई और चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगे। थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर बिना जान पहचान के लोग आपके प्रतिष्ठानों के आसपास बिना किसी काम के बार-बार घूमे या चक्कर लगाए और उन पर अगर किसी तरह का संदेह हो तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें। आगे उन्होंने कहा कि आपका एक छोटा सा सहयोग अपराध पर अंकुश लगाने में मददगार साबित हो सकता है।