राजनीति
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पटना स्थित बिहार प्रदेश कार्यालय मे प्रदेश संसदीय बोर्ड के महत्वपूर्ण बैठक बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गई।…

अविनाश कुमार /जिसमें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महत्वपूर्ण सीटों और प्रत्याशियों के नाम पर गहन चर्चा की गई। बैठक में सभी सदस्यों से आवश्यक सुझाव भी लिए गए जिससे पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के तहत अपने प्रत्याशियों की भारी मतों से जीत सुनिश्चित कराई जा सके।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने प्रेस को बताया कि उक्त बैठक में संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे के अलावा संसदीय बोर्ड के सदस्यों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजू तिवारी, पूर्व विधायक राम विनोद पासवान, पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान, राष्ट्रीय महासचिव शंकर झा बाबा डॉ शहनवाज अहमद कैफी अशरफ अंसारी संजय सिंह वेद प्रकाश पांडे अनिल पासवान मौजूद थे ।