District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक कार्य संस्कृति व अनुशासन पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

किशनगंज,22सितंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में सोमवार को जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में साप्ताहिक कार्य संस्कृति एवं विभागीय अनुशासन को सुदृढ़ करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों से प्राप्त प्रतिवेदनों की गहन समीक्षा की गई और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संक्षिप्त रूप से चर्चा एवं निर्देश जारी किए गए। समीक्षा में कर्म पुस्तिका संधारण, संचिकाओं के निर्गमन, बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली का अनुपालन, न्यायालय वादों का निष्पादन, आपदा राहत, लोक शिकायत निवारण, सूचना का अधिकार, लोकायुक्त, मानवाधिकार आयोग, सीपी ग्राम, सीएम डैशबोर्ड, सेवांत लाभ, आदि विषयों की प्रगति का आकलन किया गया।

बैठक के प्रमुख निर्देश इस प्रकार हैं:

नीलाम पत्रवाद से जुड़े लंबित प्रकरणों को शीघ्र निष्पादित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

“स्वस्थ नारी, सशक्त नारी” अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सभी सीडीपीओ को निर्देशित किया गया कि वे आंगनबाड़ी केंद्रों और जीविका समूहों के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं व किशोरियों की भागीदारी सुनिश्चित करें। साथ ही, HPV वैक्सीन की उपलब्धता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व परामर्श की सुविधा को जन-जन तक पहुँचाने की अपील की गई।

अंतरराष्ट्रीय सरकारिता दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक प्रखंड में कम-से-कम एक विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर समुचित प्रचार-प्रसार किया जाए।

सभी विभागों को अपनी विभागीय कार्रवाई प्रतिवेदन (Action Taken Report) अगली बैठक से पूर्व अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। प्रतिवेदन प्रस्तुत न करने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

पंचायत, BCD, लघु सिंचाई, शिक्षा, PHED सहित अन्य विभागों को लंबित विद्युत बकाया का शीघ्र भुगतान करने हेतु निर्देश जारी किए गए।

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि कोई विभागीय पदाधिकारी अवकाश पर हों, तो उनकी अनुपस्थिति में वरिष्ठ पदाधिकारी अथवा उच्च वर्गीय लिपिक की उपस्थिति अनिवार्य रहे, जिससे बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी समय पर संबंधित विभाग तक पहुँच सके।इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, वरीय उपसमाहर्ता सुनीता कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी-सह-जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक का उद्देश्य जिले में प्रशासनिक कार्य संस्कृति को सुदृढ़ बनाना, विभागीय समन्वय को बेहतर करना और अनुशासन सुनिश्चित करना रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!