ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुर

आरा नगर निगम में कोरोना टीकाकरण से संबंधित महत्त्वपूर्ण सूचना

गुड्डू कुमार सिंह –नगर आयुक्त ,आरा नगर निगम के द्वारा जारी सूचना के अनुसार कल दिनांक 04 जून 2021 को आरा शहरी क्षेत्र के निम्न स्थलों पर 10 बजे पूर्वाह्न से 45 वर्ष और उससे ऊपर के लोगो को कोविड 19 का वैक्सिनेशन किया जाएगा।

1-मॉडल स्कूल वार्ड नंबर 7
2- मुखतारखाना विद्या भवन के पीछे
3- श्री जैन कन्या पाठ शाला वार्ड 22
4- जैन स्कूल आरा वार्ड नंबर 22

इन जगहों के सभी बीएलओ, सभी पी डी एस विक्रेता, सभी आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका, सभी विकास मित्र, कर दरोगा को निदेश दिया गया है कि वे अपने स्तर से आम नागरिकों को प्रोत्साहित करें एवं टीकाकरण हेतु अधिक से अधिक लोगों को टीका केंद्र पर लाएं।
साथ ही माननीय वार्ड पार्षदों से भी अपील किया गया है कि इस Corona टीकाकरण कार्य में लोगो को जागरूक एवम प्रोत्साहित कर अधिक से अधिक लोगों को लावे तथा महामारी से लड़ने में सहयोग करें

टीकाकरण करवा कर आप लोगों को इस महामारी से बचाने में बहुमूल्य सहयोग कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!