किशनगंज : जिले में शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व संपन्न, कराने में डीएम व एसपी का अहम योगदान-सिफ़ा हफीज

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहर सहित संपूर्ण जिले में बुधवार को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया। त्याग और समर्पण के प्रतीक स्वरूप कुर्बानियां दी गई। बकरीद के नमाज पढ़कर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने अमन शांति एवं खुशहाली की दुआएं मांगी। 22 जुलाई को इन्शान डीग्री कॉलेज के डायरेक्टर सैयद सिफ़ा हाफिज ने जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश एवं जिला पुलिस कप्तान कुमार आशिष को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिले में शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व संपन्न कराने में किशनगंज डीएम डॉ आदित्य प्रकाश एवं जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष का अहम योगदान है। आपकों बताते चलें कि सैयद सिफ़ा हाफिज ने इन्शान स्कूल स्तिथ अपने आवास पर कहा कि प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा की गई जिसका लोगों ने पालन किया और ईदगाह तथा मस्जिद एवं अपने अपने घरों में भी नमाज अदा की। नमाज के बाद अमन शांति के लिए अल्लाह ताला से दुआएं मांगी और एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दिया। आपको मालूम हो कि पर्व को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह देखा गया। श्री हाफिज ने कहा कि ईद-उल-अजहा बलिदान और संयम का दिन है। इस्लामी कैलेंडर के अंतिम माह जिलहिज्जा की दसवीं तारीख को यह पर्व मनाया जाता है। ईद-उल-अजहा एकता का संदेश देता है एकता से बड़ी कोई दौलत नहीं है। सैयद सिफ़ा हाफिज ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने घर पर ही नमाज अदा की नमाज के बाद सभी लोगों ने मुल्क में शांति और तरक्की की दुआएं की। साथ ही कोरोना जैसी महामारी से निजात पाने के लिए सभी लोगों ने दुआ मांगी, मुल्क और क्षेत्र के लोगों को बकरीद पर्व की बधाइयां देते हुए अमन एवं शांति के साथ पर्व मनाने की अपील की उन्होंने कहा कि यह त्यौहार आपसी भाईचारे का पैगाम देता है।