अपराधकिशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : डोजर मशीन से हो रहा बालू का अवैध खनन, विभाग के आंखों पर बंधी है पट्टी।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत भोलमारा पंचायत के पीठाखुआ घाट के बारे में जानकारी देते हुए मंगलवार को स्थानीय लोगों ने बताया कि डोजियर मशीन लगाकर अवैध खनन किया गया, आगे उन लोगों ने बताया कि 40 से 50 फीट गहराई से उत्खनन किया गया है और अगर इसमें कोई गलती से गिर जाता है तो फिर उसकी जान भी जा सकती है। अभी उक्त स्थल से निकाले गए बालू को एकत्रित कर रखा गया है जो धड़ल्ले से ट्रैक्टर के माध्यम से ले जाया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पहले यहीं पर डोजर मशीन से बालू का उत्खनन किया गया और अभी यहां खनन बंद कर रूपादाह घाट पर बालू का खनन किया जा रहा है। वही डोजर मशीन से उत्खनन का मामला पौआखाली के पवना घाट से भी सामने आया है जहां पर डोजर मशीन लगाकर बालू का खनन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी हेतु दूरभाष के माध्यम से खनन विभाग से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु नहीं हो पाया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!