झारखंडप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़
पुलिस के संरक्षण में धनबाद में एक बार फिर से शुरू हो गई अवैध कोयले का कारोबार
धनबाद डेस्क
22 /06 /2024
धनबाद :- लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से धनबाद के कोलियरी क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार शुरू हो गया है। विभिन्न आउटसोर्सिंग खदानों से रात के अंधेरे में कोयले से भरी ट्रक विभिन्न गंतव्यों के लिए निकल रही है। अवैध कोयले के इस काले खेल में पुलिस से लेकर स्थानीय स्तर के प्रभावशाली लोग भी संलिप्त हैं।
अभी हाल ही में पुटकी थाना क्षेत्र के सिंह नेचुरल रिसोर्स आउटसोर्सिंग कंपनी संचालित आउटसोर्सिंग खदान से पुलिस ने अवैध कोयले से लदी गाड़ियां पकड़ी थी। इसके बावजूद जिले में कोयला चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही।
केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर इलाके से प्रतिदिन अवैध कोयले की गाड़ियां निकल रही है।