District Adminstrationअपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर ओवरलोड वाहनों का परिचालन जारी, एक डंपर जप्त

गौर करने वाली बात यह है कि खनन विभाग जब कार्रवाई के लिए उक्त रूट पर आती है तभी ओवरलोड वाहनों का परिचालन खनन विभाग के जाने तक रूक जाता है। एंट्री माफियाओं द्वारा सक्रिय होकर ओवरलोड वाहनों के पासिंग का धंधा चलाया जा रहा है

किशनगंज, 01 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर अहले सुबह से ही ओवरलोड वाहनों का परिचालन धरल्ले से जारी रहता है। जिसको खनन विभाग द्वारा 1 नवंबर को उक्त रूट पर ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई कर खान निरीक्षक सौरभ गुप्ता द्वारा एक ओवरलोड डंपर को जप्त किया गया। गौर करने वाली बात यह है कि खनन विभाग जब कार्रवाई के लिए उक्त रूट पर आती है तभी ओवरलोड वाहनों का परिचालन खनन विभाग के जाने तक रूक जाता है। एंट्री माफियाओं द्वारा सक्रिय होकर ओवरलोड वाहनों के पासिंग का धंधा चलाया जा रहा है। सुत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार चौक चौराहों पर चाय पान की दुकानों पर बैठ कर ये लोग नजर रखते हैं और जैसे ही मौका मिलता है तभी दर्जनों ओवरलोड वाहनों को पास करा दिया जाता है। स्थानीय लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि खनन विभाग अगर एक जगह कार्रवाई में वाहन जप्त करती हैं तो बाकी जगह एंट्री माफियाओं द्वारा अलर्ट मोड जारी कर दिया जाता है और सभी लोग सतर्क हो जाते हैं और विभाग की कार्रवाई से बच जाते हैं। हैरानी तो तब होती है की कार्रवाई के बाद फाइन भरने के बाद भी ओवरलोड वाहनों का परिचालन थमने का नाम नहीं ले रहा, इसी से जाहिर होता है कि इंट्री माफिया सरकारी राजस्व को लाखों करोड़ों का चूना लगाकर खुद मालामाल हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!