District Adminstrationठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : तातपौआ पंचायत में एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत तातपौआ पंचायत में बुधवार को एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र, नल जल योजना, स्कूल, मदरसा, उप स्वास्थ्य कादोगांव, दुराघाटी सरकार भवन, सहित कई जगहों का नीरीक्षण किया है। इस दौरान उचित दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। विद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए बने मिड डे मील भोजन को खुद एसडीएम किशनगंज ने खा कर जांच की। इस क्रम में तातपौआ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो रसमुद्दीन, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि बिंदेश कुमार राय, रोजगार सेवक राकेश कुमार, आवास सहायक अनवर अली, पंचायत सचिव चंदन कुमार सिंह, PTA प्रकाश वर्मा, PO पंकज कुमार सिंधु, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!