किशनगंजप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मारवाड़ी कॉलेज में इग्नू की परीक्षा 22 से।

सभी वीक्षकों को अपने-अपने कमरे में कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने की कड़ी हिदायत दी गई है। इग्नू द्वारा पर्यवेक्षक की भी तैनाती की जाएगी।

  • दोनों पालियों में होगी परीक्षा।
  • परीक्षा 05 सितम्बर तक चलेगी।
  • नौ हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल।
  • हॉल टिकट व इग्नू का आई कार्ड लाना अनिवार्य।
  • मोबाइल फोन लाना है वर्जित।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज स्थित इग्नू शिक्षार्थी सहायता केन्द्र-86011 में 22 जुलाई से इग्नू सत्रांत परीक्षा, जून 2022 शुरू होगी। परीक्षा दोनों पालियों में होगी और 05 सितम्बर को समाप्त होगी। इस परीक्षा में 09 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मिर्ज़ा नेहाल अहमद बेग़ के हवाले से समन्वयक-सह-केंद्राधीक्षक डॉ. सजल प्रसाद ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षार्थियों को अपने साथ हॉल टिकट और इग्नू द्वारा जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र (आई कार्ड) लाना अनिवार्य है। किसी भी स्थिति में परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना वर्जित है। इस सत्रांत परीक्षा में जुलाई, 2021 या इससे पूर्व के सत्र में स्नातक व स्नातकोत्तर प्रोग्राम में नामांकित छात्र परीक्षा दे सकेंगे। इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर सभी योग्य परीक्षार्थियों का हॉल टिकट अपलोड किया गया है। परीक्षार्थी उसे डाउनलोड कर लें और परीक्षा के दिन अपने साथ लाएं। डॉ. प्रसाद ने बताया कि सभी वीक्षकों को अपने-अपने कमरे में कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने की कड़ी हिदायत दी गई है। इग्नू द्वारा पर्यवेक्षक की भी तैनाती की जाएगी। इसके अलावा उड़नदस्ता टीम भी औचक निरीक्षण करेगी। परीक्षा अवधि में विधि-व्यवस्था के लिए अनुमण्डल दंडाधिकारी को लिखित पत्र प्रेषित किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!