किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : न्यूलाईफ मेडिकल हाल में दावते इफ्तार का हुआ आयोजन।

सैकड़ो गणमान्य लोग हुए उपस्थित, मुल्क की तरक्की व सलामती की मांगी गई दुआ।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहर के सुभाषपल्ली चौक स्तिथ न्यूलाईफ मेडिकल हाल और जे एम पैथोलॉजी में 22 रमज़ानूलमुबारक को मंज़र ईमाम, जमशेद आलम और डॉ शारिक हुसैन ने पूरखलूस दावते इफ्तार का आयोजन किया जिसमें डा मंजर आलम, डा देवेन्द्र कुमार, डा इम्तियाज अख्तर, डा खालीद, डा शम्स आगाज, एएलटीएफ प्रभारी संजय कुमार यादव, मो० चांद, काज़ी दारूलकजा किशनगंज अरशद कासमी, फैमिली नर्सिंग होम के संचाक आमिर मिनहाज समेत किशनगंज के सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित हुए। इस अवसर पर मुल्क की तरक्की व सलामती की दुआ मांगी गई और सभी लोगों ने एक साथ मिलकर इफ्तार किया। इस अवसर पर जिला के प्रसिद्ध आर्थोपेडिक डा शारिक हुसैन, मंजर इमाम एंव जमशेद आलम ने आने वाले सभी मेहमानों का जोरदार स्वागत किया। डा शारिक हुसैन ने कहा कि यह महिना खैर व बरकत का महिना है इस महिने में खास ईबादत की जाती है रोजे उपवास रखे जाते हैं, तरावीह की नमाज पढी जाती है, गरीबों यतिमों, बेसहारों और जरूरतमंदों के लिए ज़कात निकाली जाती है और मानव कल्याण के कार्य किये जाते हैं। डा शारिक हुसैन ने कहा कि इस महिने का उद्देश्य है कि बुराईयों का खात्मा हो और अच्छाइयों को बढाया दिया जाये। उन्होंने कहा कि दरअसल यह एक महिना ट्रेनिंग का महिना है कि इसमें अच्छाइयों की आदत डाल कर बाकी के ग्यारह महिने भी उन अच्छाइयों पर अमल किया जाए और एक स्वच्छ समाज का निर्माण हो।

Related Articles

Back to top button