राजनीति

सरकार में अगर इच्छा शक्ति हो तो बेहतर प्लान के साथ आमजनों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों और छात्रों के हितों में काम किया जा सकता है : तेजस्वी प्रसाद यादव

मुकेश कुमार /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वो कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा में आठ हजार पंचायत प्रतिनिधियों से सीधा संवाद किया। और जिलों में महिलाओं से भी संवाद किया।
इन्होंने आगे कहा कि संवाद यात्रा के क्रम में इन्हें जो फीडबैक मिला और जो अनुभव किया, उससे पता चलता है कि महिलाएं ,मजदूर और गरीब सबसे अधिक महंगाई से परेशान और तंग हो रहे है। इसी सब मामले को देखते हुए हमने माई- बहिन योजना के तहत₹2500 प्रतिमाह महिलाओं को आर्थिक न्याय के लिए देने की घोषणा की है । इसके अलावा वृद्धावस्था, दिव्यांगिता और विधवा पेंशन की राशि को ₹400 से बढ़ाकर ₹1500 किए जाने की घोषणा की। गैस सिलेंडर ₹500 में देने की घोषणा की है। साथ ही स्मार्ट मीटर की त्रुटियों को दूर करने के साथ 200 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की है। सभी को पता है कि बिहार में सबसे महंगी बिजली दी जा रही है और लोग स्मार्ट मीटर से त्रस्त हैं।
इन्होंने आगे कहा कि कल पेश होने वाले बजट में बिहार सरकार माई-बहिन योजना को शामिल करते हुए महिलाओं के खाते में₹2500 देने की घोषणा करें, क्योंकि महिलाएं सबसे अधिक महंगाई की मार झेल रही है और उनके लिए परिवार चलाना मुश्किल होता है। क्योंकि महिलाएं सबसे अधिक बीमारी ,दवा और इलाज के अभाव में खून की कमी से जूझ रही है इसको दूर करने की दिशा में उन्हें आर्थिक न्याय की आवश्यकता है।
साथ ही वृद्धावस्था, दिव्यांगता और विधवा पेंशन की राशि को ₹400 से बढ़ाकर₹1500 किए जाने की मांग की है, और कहा कि पिछले 20 वर्षों से वही मिल रहा है, जबकि पड़ोसी राज्य झारखंड में वृद्धावस्था, दिव्यांगता और विधवाओं का पेंशन₹1000 मिल रहा है। बिहार में भी पेंशन की राशि को बढ़ाकर1500 रूपए किया जाए। बिहार में 200 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा सरकार बजट में करें।
इन्होंने कहा कि बिहार में जातीय गणना के बाद जो आंकड़े आए हैं 94 लाख के करीब गरीबी रेखा से नीचे के लोगों की उनको दो-दो लाख रुपए राज्य सरकार क्यों नहीं दे रही है इसे देने की घोषणा करें ।
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार में आरक्षण व्यवस्था जो महागठबंधन सरकार के द्वारा 65% की गई थी ,उसको कोर्ट कचहरी के मामले में फंसा कर केंद्र और भाजपा और डबल इंजन सरकार किस तरह का खेल खेल रही है ,यह सब को पता है। जिस कारण 16% लोगों को आरक्षण से वंचित होना पड़ रहा है । जिसका नुकसान नौकरियों में देखने को मिल रहा है।
इन्होंने भाजपा को आरक्षण खोर आरक्षण चोर बताते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार 65% आरक्षण को नवमी अनुसूची में शामिल कर ली होती तो इस तरह का अन्याय नहीं होता।
इन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अविलंब इसी सत्र में आरक्षण व्यवस्था को बढ़ाकर 75% करने और इसे नवमीं अनुसूची में शामिल करवाने के लिए भारत सरकार के पास प्रस्ताव भेजें। राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन इस प्रस्ताव का समर्थन करने को तैयार है।
तेजस्वी ने आगे कहा कि हमारी सरकार जब भी बनेगी तो उसके लिए हमने ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है कि किस तरह से महिलाओं को ₹2500 प्रति माह खाते में दिए जाएंगे, वृद्धावस्था , दिव्यांगता तथा विधवाओं के पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1500 किया जाएगा । साथ ही ₹500 में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट बिजली फ्री और स्मार्ट मीटर से लोगों को छुटकारा दिलाया जाएगा। इन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार के रहते हुए हमने साढ़े तीन लाख के करीब रिक्तियां छोड़कर आए थे, उसको भरने की दिशा में डबल इंजन सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है ।नौकरी और रोजगार देने का जो हमारा संकल्प है उसे हम पूरा करेंगे।ये सब कुछ सरकार बनते ही लागू किया जाएगा।
इन्होंने कहा कि बिहार में सरकार कैसे कार्य कर रही है,यह नीति आयोग की रिपोर्ट से ही स्पष्ट होता है ।जहां नीति आयोग ने शिक्षा, चिकित्सा ,कृषि के क्षेत्र में बिहार को फिसड्डी राज्य बताया है, वही बिहार में पलायन और शिक्षा के कारण लोग काफी परेशान हैं । इस दिशा में सरकार के स्तर से कोई कार्य नहीं किया जा रहे हैं।
तेजस्वी ने आगे आरोपलगाया कि बिहार में भ्रष्टाचार,अपराध ,गरीबी,बेरोजगारी से आम लोग तंग आ चुके है। इन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री की बातें हमेशा टेप रिकॉर्डर की तरह होती है, और वही बातें बार-बार दोहराते हैं।और 2005 के पहले की बातें करते हैं ।
इन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि वो 365 दिन में 300 दिन मखाना खाते हैं। इन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी आप सत्तू खाने और पीने का भी आदत आपको डालनी चाहिए। और सत्तू कैसे घोला जाता है ,वह लालू जी से आकर सीख लें।
इन्होंने आगे कहा कि सरकार में अगर इच्छा शक्ति हो और बेहतर प्लान बनाकर कार्य किया जाए तो आम जनों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार बेहतर कार्य कर सकती है। युवाओं ,महिलाओं ,रसोइयों ,दिव्यांगों किसानों, छात्रों और छात्राओं से उनका संवाद लगातार जारी रहेगा। इन्होंने कहा कि सर्वे आते-जाते रहता है लेकिन अपने काम पर भरोसा है और हम बिहार की जनता के हित में काम और बदलाव करने पर ध्यान दे रहे हैं ,बिहार में किस तरह से विकास और रोजगार दिया जाए इस पर हम कार्ययोजना बना रहे हैं और इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। बिहार में अपराध का बोलबाला है, और सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार ,माफिया और अपराधियों के सामने सरेंडर कर चुकी है।
इन्होंने कहा कि बिहार के विकास के मामले, नौकरी और रोजगार के साथ ,महिलाओं को सम्मान देने के प्रति तेजस्वी की सोच आगे होती है और सरकार उसके पीछे-पीछे चलती है ।
इन्होंने कहा कि कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा में इन्होंने छः हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा की, और आठ हजार पंचायत प्रतिनिधियों जिसमें सभी वर्ग के नेता ,कार्यकर्ता शामिल थे उनसे सीधा संवाद किया।
इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू ,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ,चितरंजन गगन, ऋषि मिश्रा, सारिका पासवान, प्रमोद सिन्हा मुख्यालय प्रभारी श्रीमती मुकुंद सिंह, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश यादव,राजद महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रितु जायसवाल, प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिन्हा , बल्ली यादव,उपेंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button