राज्य

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व शिविर में 447 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य की जांच कर दी गई आवश्यक दवाईयां।…

राजीव कुमार वारिसलीगंज मुख्यालय स्थित माफी गढ़ रेफरल अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आज शनिवार को गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित हुआ। रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरती अर्चना के नेतृत्व में आयोजित शिविर में 447 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान आयुष चिकित्सक डॉ धर्मेन्द्र कुमार तथा डॉ सरिता कुमारी एवं डॉ अशोक कुमार ने उपस्थित महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं को वजन, वीपी तथा ब्लड आदि की निःशुल्क जांच की और दवा दी गई है।वही कैंप में जांच के दौरान हाई रिस्क से पीड़ित 19 गर्भवती महिला एवं एनीमिया से पीड़ित 09, हाय बीपी से एक, शुगर से तीन, हेपेटाइटिस से चार,जटिल प्रसव समस्या से 02 गर्भवती महिला को चिन्हित कर जांच कर आवश्यक दवा एवं सलाह दिया गया।कैंप में गर्भवती महिलाओं को खून की कमी से बचने के लिए संतुलित आहार और आयरन की टेबलेट लेने की सलाह दी गई। वहीं गर्भवती महिलाओं को एक महीने तक की दवाइयां निःशुल्क दिया गया। गर्भवती महिलाओं को निर्धारित समय पर जांच कराने, संस्थागत प्रसव, गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरे के गंभीर लक्षणों, परिवार नियोजन, वाहन सुविधा तथा जननी शिशु सुरक्षा योजना की जानकारी दी गई। सभी गर्भवतीयों का रक्त जांच एवं यूरिन जांच का सैंपल लिया गया।कहा गया कि यह कार्यक्रम केंद्र में प्रत्येक माह 9 और 21 तारीख को आयोजित कर गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच कर दवा उपलब्ध कराया जाता है। मौके पर बीसीएम रेणुका कुमारी, बीएचएम अजय कुमार, जीएनएम कल्पना कुमारी, गायत्री कुमारी,कैलाश कुमार, पुष्पा कुमारी, लैब टेक्नीशियन रंजीत कुमार, फैमली प्लानिंग वर्कर मुकुल शर्मा, एकाउंटेंट कुमुद भारती, सत्यम कुमार, चन्दन कुमार तथा मुन्ना कुमार सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button