किशनगंज : डायमंड का है साथ तो डरने की क्या है बात

खुल्लम खुल्ला परिवहन एक्ट की उड़ाई जा रही है धज्जियां, जिम्मेवार कौन इंट्री माफिया या सम्बंधित अधिकारी ?किशनगंज, 14 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर रविवार को देखा गया कि सुबह से शाम तक ओवरलोड वाहनों का परिचालन बेरोकटोक और बिना किसी नियम कानून की परवाह के बिना किसी डर के जारी है। ओवरलोड वाहनों के परिचालन से बुरा प्रभाव पड़ रहा है तो वही सरकारी राजस्व में भी भारी क्षति हो रही है। परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नियम कानून को ताक पर रखकर एंट्री माफिया के गुर्गे ओवरलोड वाहनों का परिचालन करवा रहे हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कई जगहों पर डायमंड कोड गुर्गे सक्रिय हैं जो ओवरलोड वाहनों को पास करवाते हैं। खबरें लगातार तकरीबन 20 दिनों से प्रकाशित की जा रही है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आ रही है और ओवरलोड के परिचालन पर विराम भी नहीं लग रहा है। मामले में अब उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है ताकि यह पता चल सके कि आखिर कौन है वह नामी माफिया जिसके बदौलत एंट्री का काला धंधा चल रहा है और इस खेल में कौन-कौन सम्मिलित है।