ताजा खबर

*मनरेगा योजना में अनियमितता की शिकायतें प्राप्त होगी तो सीधे बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी : जिला पदाधिकारी।*

रवि रंजन मिश्र /प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

*किसी भी प्रकार की शिथिलता और अकर्मण्यता तथा अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।*

बेतिया। जिला पदाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा के क्रम में सर्वप्रथम खेल मैदान की समीक्षा की गई।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि खेल मैदान मनरेगा की वर्तमान में सबसे प्राथमिक योजनाओं में से एक है। प्राथमिकता के आधार पर मनरेगा में खेल के मैदान को पूर्ण करना था। किंतु समीक्षा के क्रम में पाया गया कि मैनाटांड़, बगहा-1, बगहा-2,भीतहां, पिपरासी में खेल मैदान की प्रगति संतोषजनक नहीं है।

जिला पदाधिकारी द्वारा इस पर असंतोष प्रकट की गई एवं इन सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों क वेतन स्थगित करने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया गया। साथ ही इनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा कार्य पूर्णता की समीक्षा की गई जिसमें पाया गया कि 2022-23 से पूर्व की भी कई योजनाएं हैं जिन्हें पूर्ण नहीं किया गया है इसके अलावा 23 -24,24-25 की भी कई योजनाएं को पूर्ण नहीं किया गया है जिससे स्पष्ट है कि कार्य की पूर्णता पर कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जॉब कार्ड सत्यापन की समीक्षा क्रम में पाया गया कि जॉब कार्ड धारी के जॉब कार्ड का सत्यापन में संतोषजनक कार्य नहीं किया जा रहा है। साथ ही साथ उनके जॉब कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने में प्रगति नहीं लाई जा रही है। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा खेद प्रकट किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त को खराब प्रदर्शन करने वाले पंचायत रोजगार सेवकों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

वृक्षारोपण के कार्य की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पंचायत में वृक्षारोपण का कार्य काफी धीमी गति से किया जा रहा है। इस पर जिला पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया गया कि जिन पंचायत में अभी तक प्लांटेशन का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है उन सभी पंचायत के पंचायत रोजगार सेवकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मनरेगा के कार्य में पूरी तरह से पारदर्शिता लाएं और विभागीय दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्य में प्रगति लाएं।

जिला पदाधिकारी द्वारा कड़ी चेतावनी दी गई कि मनरेगा योजना में किसी भी प्रकार की शिथिलता और आकर्मण्यता तथा अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कहीं से भी किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायतें प्राप्त होगी तो सीधे बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही साथ प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

जिला पदाधिकारी द्वारा किए गए समीक्षा के क्रम में कमतर प्रदर्शन वाले मैनाटांड़, बगहा-1, बगहा-2, भीतहां, पिपरासी, रामनगर, लौरिया और नौतन के कार्यक्रम पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है एवं इनका वेतन स्थगित किया गया है। इसके साथ ही साथ कमतर प्रदर्शन वाले 85 पंचायत रोजगार सेवकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है और उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है। यदि 15 दिन के अंदर इनका प्रदर्शन बेहतर नहीं होता है तो विहित प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए उनकी बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!