झारखंडताजा खबरयोजनाराज्य

इक्फाई विश्वविद्यालय झारखंड (ICFAI) ने हरमू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के साथ किया समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

विश्वविद्यालय सामान्य हित के क्षेत्र में एचएचआरसी के साथ काम करेगा


रांची : डॉ. सुहाश टेटरवे द्वारा इक्फाई विश्वविद्यालय झारखंड (ICFAI Jharkhand) और एचएचआरसी (हरमू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर) के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू (MoU) के तहत विश्वविद्यालय सामान्य हित के क्षेत्र में एचएचआरसी के साथ काम करेगा। स्वास्थ्य जागरूकता आउटरीच कार्यक्रम का विस्तार करेगा और इक्फाई विश्वविद्यालय के साथ साथ आईएचएस (स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान), कांके रांची से युवाओं के पारस्परिक लाभ के लिए विशेषज्ञता का आदान-प्रदान करेगा। इस अवसर पर डॉ. सुहाश टेटरवे ने एचएचआरसी कार्ड (HHRC Card) की अपनी योजना के माध्यम से सभी छात्रों और परिवार के सदस्यों को मेडिकल और पारा मेडिकल सुविधाएं देने पर बहुत विनम्रता से सहमति व्यक्त की। जहां छात्रों को उनके परिवार के सदस्यों के साथ उनके महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मापदंडों के लिए महीने में दो और तीन बार परीक्षण किया जाएगा।

एमओयू के अनुसार आवश्यकता के मामले में अस्पताल सुविधाओं के उपयोग और विशेषज्ञ डॉक्टर के परामर्श के लिए शुल्क में 25% की छूट दी जाएगी। छात्रों के लिए पंजीकरण शुल्क इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रति माह 100 रुपये होगी। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. रमन कुमार झा ने कहा एचएचआरसी और इक्फाई विश्वविद्यालय के बीच इस प्रकार के सहयोग से हम सर्वोत्तम शिक्षा पद्धतियों के साथ साथ अच्छा स्वास्थ्य भी सुनिश्चित कर सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!