राजनीति
गौरव से कहता हूँ, हाँ मैं बिहारी हूँ।…

पटना डेस्क:-आज जापान की राजधानी टोक्यो में बिहार फाउंडेशन के जापान चैप्टर द्वारा प्रवासी बिहारियों के लिए आयोजित बिहार की सांस्कृतिक विरासत, गौरवशाली इतिहास और समृद्ध सभ्यता को प्रदर्शित करते कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ तथा सभी का अभिनंदन किया।
मन में बिहार, अतुल्य बिहार!