झारखण्डताजा खबरयोजनारणनीतिरांचीराजनीतिराज्यविचार

मैंने राजनीति में कभी अहंकार नहीं दिखाया, मैं वापस अपने घर में आया हूं, निराश नहीं करूंगा – राधा कृष्ण किशोर

नवेंदु मिश्र

रांची -झारखंड के दिग्गज, वरिष्ठ, मंजे हुए नेता, पूर्व मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने आज कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। उन्होंने रामेश्वर उरांव, मंत्री बन्ना गुप्ता कांग्रेस व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री महतो की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। उन्होंने पुराने कहावत को चरितार्थ करते हुए कहा कि यदि सुबह का भूला हुआ शाम को वापस घर आ जाए तो उसे भूला हुआ नहीं कहते हैं लेकिन फिर भी इसमें मैं थोड़ा सा सुधार करना चाहता हूं कि मैं कभी भूल ही नहीं था। इस बात पर लोगों ने तालियां बजाकर उनकी बात पर अपनी सहमति जताई। उन्होंने कहा कि राजनीतिक परिस्थितियों ऐसी थी कि हमें अपने घर से दूसरे घर में जाना पड़ा था। हालांकि हमने 1980 ईस्वी में पहली बार बिहार विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। 1985, 1995, बिहार विधानसभा में तथा 2005 ,2014 में मैं झारखंड विधानसभा का सदस्य रहा, मंत्री भी रहा, मैं जिला कांग्रेस कमेटी का भी नेतृत्व किया। मुझे कांग्रेस पार्टी की तरफ से कई पुरस्कारों से भी पुरस्कृत किया गया है। मैं झारखंड विधानसभा का उत्कृष्ट विधायक भी रह चुका हूं। लेकिन पाटन छतरपुर विधानसभा आतंकवाद से बहुत ज्यादा ग्रसित था आज भी है। मैं राजनीति को कभी अहंकार के लिए प्रयोग में नहीं लाया। मैं पूरी निष्ठा के साथ कांग्रेस पार्टी में आया हूं और मेरा तन मन कांग्रेस पार्टी के लिए ही निष्ठावान कार्यकर्ता की तरफ कार्य करता रहेगा और एक बात की मैं गारंटी देता हूं की पाटन छतरपुर विधानसभा को कांग्रेस पार्टी टिक मार्क कर ले कि वह अपनी झोली में आएगी। क्षेत्र के विकास के लिए प्रारंभ से ही समर्पित रहा हूं और आगे भी रहूंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button