ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

अपने पंचायत के लोगों का जबरदस्त समर्थन मुझे मिल रहा है – अजय पासवान

केवल – सच /पलामू

पाटन प्रखंड के राजहरा पंचायत के मुखिया पद के उम्मीदवार अजय पासवान ने अपने मतदाताओं के घर दरवाजे – दरवाजे जाकर लोगों से समर्थन मांगा व उन्हें अधिक से अधिक रिकॉर्ड मतों से विजई बनाने का आशीर्वाद भी मांगा । जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है ,अजय पासवान अपना सारा दमखम अधिक से अधिक लोगों से मिलकर आशीर्वाद स्वरूप वोट मांगने का काम कर रहे हैं ।आज भी उन्होंने अपने पंचायत क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया । उनके साथ और भी कई सहयोगी घूम रहे थे मुख्य रूप से खामहि, राजहरा, पांडेपुरा ,शहदेवा ,डंडई गांव का दौरा उन्होंने ने किया। उनका चुनाव चिन्ह एप्पल छाप है ,जो क्रम संख्या एक पर है। जो खबर मिली है उसके अनुसार रामानंद पांडे, महेंद्र पांडे ,नजीब मियां, अजीत मेहता, बैजनाथ दुबे, चंद्रशेखर पाण्डेय,शिवनंदन दुबे, कंचन दुबे ,दिनेश दुबे ,ऋषिकेश दुबे, कृष्ण मोहन दुबे, बबलू मेहता, भरदुल सिंह ,मनोज पासवान, शैलेश पासवान, शिव प्रसाद मेहता ,आशुतोष दुबे ,अनिल पासवान ,देवबंश  मांझी ,अशोक विश्वकर्मा ,अमरेश्वर दुबे इत्यादि उनके साथ थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!