किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम संपन्न, सैकड़ों छात्रों ने रखा अपना पक्ष

AICC पर्यवेक्षक राम कुमार यादव और विधायक इजहारुल हुसैन रहे उपस्थित

किशनगंज,15 मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, राहुल गांधी के नेतृत्व में शिक्षा और युवाओं के अधिकारों को लेकर देशभर में चल रहे अभियान के तहत किशनगंज में युवा कांग्रेस द्वारा शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम चूड़ी पट्टी कुतुबगंज स्थित कम्युनिटी हॉल में संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. आज़ाद साहिल ने की।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के चंद्रापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं AICC पर्यवेक्षक राम कुमार यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों के साथ संवाद करते हुए शिक्षा व्यवस्था में सुधार, छात्रों की भागीदारी और सरकारी संस्थानों की स्थिति को लेकर अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर किशनगंज के विधायक इजहारुल हुसैन, कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू और युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कुणाल चौधरी भी मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिले के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी शिक्षा संबंधी समस्याएं और सुझाव साझा किए।

कार्यक्रम में युवा कांग्रेस की विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी भी शामिल हुए, जिनमें कार्यकारी जिला अध्यक्ष शाहबुल अख्तर, महिला जिलाध्यक्ष तबस्सुम सबजार, अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव शमशीर अहमद दारा, नगर अध्यक्ष अमजद आलम, NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष अमन रेजा, महिला प्रदेश महासचिव शाहजहां बेगम, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष वसीम अख्तर और जिला महासचिव अब्सारुल हुसैन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना, शिक्षा प्रणाली में हो रहे बदलावों पर चर्चा करना और युवा वर्ग को राजनीतिक भागीदारी के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी वक्ताओं ने छात्र हितों की रक्षा और बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था के लिए मिलकर संघर्ष का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!