किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मिड डे मिल खाने से सैकड़ो बच्चे हुए बीमार, अस्पताल में करवाया गया भर्ती

एमडीएम में बच्चों को दिए जाने वाला भोजन पर इतना खबर चलने के बाद भी इस तरह का मामला प्रकाश में आना चिंतनीय है, इसकी जिम्मेवारी अभी कौन लोग लेंगे, कार्रवाई किस पर होगी

किशनगंज, 02 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में शुक्रवार को मिड डे मिल खाने से दर्जनों स्कूली बच्चे बीमार हो गए जिससे विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। पूरा मामला महीनगांव पंचायत के मडुआ टोली उक्रमित मध्य विद्यालय का है। जहां गैर सरकारी संस्था द्वारा भोजन मुहैया करवाया गया था। समय पर बच्चो को भोजन वितरित कर दिया गया था और बच्चे लगभग आधा खाना खा चुके थे जिसके बाद शिक्षक ने छिपकिलि देखा और बच्चो को खाना खाने से मना किया, लेकिन तब तक अधिकांश बच्चे खाना खा चुके थे।

ग्रामीणों और विद्यालय के शिक्षकों का कहना है की खाने में छिपकली गिरी हुई थी और उसी खाने को बच्चो ने खा लिया जिसकी वजह से बच्चो को उल्टी, पेट दर्द आदि की शिकायत होने लगे। बच्चो की स्थिति को बिगड़ता देख ग्रामीण और स्कूल प्रशासन आनन फानन में सभी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां बच्चो का इलाज चल रहा है।

गौर करे कि 50 से अधिक बच्चो को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालाकि राहत की बात है की बच्चे खतरे से बाहर है। गौरतलब हो की यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार जन चेतना संस्था जिसके द्वारा खाना मुहैया करवाया जा रहा है उसकी शिकायत मिल चुकी है। बच्चो के बीमार होने से अभिभावक काफी परेशान है और खाना मुहैया करवाने वाली संस्था के ऊपर कार्रवाई करने की मांग कर रहे है।

बीमार सभी बच्चो का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम लतीउर रहमान अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी जफर आलम, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और बच्चो का हाल जाना है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया की लगभग 35 बच्चे बीमार पड़े है जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा की मामले में जो भी दोषी होंगे कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल अभी प्राथमिकता के आधार पर बच्चो का इलाज करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा की खाना सही नही था तभी बच्चे बीमार पड़े है। वही अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जुट गई है। अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि बड़ी लापरवाही बरती गई है और जिस तरह से बच्चे बीमार हुए हैं वो काफी चिंता की बात है। उन्होंने एनजीओ संचालक पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू सहित अन्य लोग भी बच्चो का हाल जानने अस्पताल पहुंचे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button