किशनगंज : अधिक से अधिक अपराधियों की गिरफ्तारी से अपराध पर लगेगी रोक:-कुमार आशीष


- गत सितंबर माह में कुल 163 लोगों को गिरफ्तार किया गया।जिसमें हत्या मामले के 02 आरोपित, महिला अत्याचार अधिनियम के 01 आरोपित सहित विभिन कांडों के 1128 आरोपित सहित 32 वारंटी शामिल है।
- गत सितंबर माह में 196 कांडो का निष्पादन के साथ 94 वारंट, 09 इस्तेहार सहित 08 कुर्की के मामलों का निष्पादन किया गया।जबकि वाहन जांच के दौरान 761 वाहनों से 533,300 रुपये जुर्माना वसूला गया।
- हेलमेट का प्रयोग नहीं करने वाले 681 बाइक चालकों से 450,700 रुपये और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 80 वाहनों से 82,600 रुपये वसूले गए।जबकि कोटपा एक्ट के तहत 3800 रुपये जुर्माना वसूला गया।
- जिला पुलिस के द्वारा 170 लीटर विदेशी शराब, 97.5 लीटर देशी शराब के साथ साथ 910 मिलीग्राम स्मैक, 160 ग्राम गांजा, 08 ग्राम ब्राउन शुगर, 498 मिलीग्राम केक्सेलीं नारकोटिक्स ड्रग्स बरामद किया गया।
- सितंबर माह के दौरान पुलिस ने तस्करी के 177 मवेशी के साथ 01 अमेरिकन डॉलर, 5080 नेपाली रुपया, 150 रियाल ओमान करेंसी, 01 भूटानी करेंसी जब्त किया है।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने गत सितंबर माह में घटित अपराधों की समीक्षा की।आयोजित मासिक समीक्षा बैठक के दौरान श्री कुमार काफी सख्त दिखे।उन्होंने जिले में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को लेकर अधिकारियों के साथ लंबी वार्ता की और दुर्गा पूजा व उप चुनाव के दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।बैठक के दौरान पुलिस कप्तान ने पुलिस पदाधिकारियों को आमजनों की शिकायतों के निपटारे के लिए समय सीमा का निर्धारण करते हुए अपराध पर रोक लगाने व अधिक से अधिक अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया और कांडों के निष्पादन के लिए डेढ़ गुना लक्ष्य निर्धारित कर दिया।श्री कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को वाहन चेकिग अनवरत जारी रखने, चौक-चौराहों पर बल की तैनाती करने तथा प्रति दिन दो बार इलाके का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया।पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने वाहन चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए संदिग्धों की गतिविधियों का सत्यापन कर कार्रवाई करने और फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के साथ चोरी की गई बाइकों को अविलंब बरामद करने का निर्देश दिया।वहीं पुलिस की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए श्री कुमार ने कहा कि गत सितंबर माह में कुल 163 लोगों को गिरफ्तार किया गया।जिसमें हत्या मामले के 02 आरोपित, महिला अत्याचार अधिनियम के 01 आरोपित सहित विभिन कांडों के 1128 आरोपित सहित 32 वारंटी शामिल है। पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने बताया कि गत सितंबर माह में 196 कांडो का निष्पादन के साथ 94 वारंट, 09 इस्तेहार सहित 08 कुर्की के मामलों का निष्पादन किया गया।जबकि वाहन जांच के दौरान 761 वाहनों से 533,300 रुपये जुर्माना वसूला गया।इनमें हेलमेट का प्रयोग नहीं करने वाले 681 बाइक चालकों से 450,700 रुपये और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 80 वाहनों से 82,600 रुपये वसूले गए।जबकि कोटपा एक्ट के तहत 3800 रुपये जुर्माना वसूला गया।इस अवधि के दौरान जिला पुलिस के द्वारा 170 लीटर विदेशी शराब, 97.5 लीटर देशी शराब के साथ साथ 910 मिलीग्राम स्मैक, 160 ग्राम गांजा, 08 ग्राम ब्राउन शुगर, 498 मिलीग्राम केक्सेलीं नारकोटिक्स ड्रग्स बरामद किया गया। श्री कुमार ने बताया कि जिले में शराबबंदी को कड़ाई से लागू करने के लिए आस पड़ोस के जिले की पुलिस से भी मदद ली जा रही है।जिले में शराब की तस्करी को रोकने के लिए नेपाल से सटी सीमाओं पर एसएसबी की मदद ली जा रही है तथा बंगाल पुलिस के साथ भी सामंजस्य स्थापित कर शराब तस्करी पर रोक लगाया जा रहा है तथा अपराधियों की धर पकड़ के लिए सूचना तंत्र को संगठित रूप से मजबूत किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सितंबर माह के दौरान पुलिस ने तस्करी के 177 मवेशी के साथ 01 अमेरिकन डॉलर, 5080 नेपाली रुपया, 150 रियाल ओमान करेंसी, 01 भूटानी करेंसी जब्त किया है। जबकि अवैध कारोबार में इस्तेमाल की जा रही 15 छोटे बड़े वाहनों को जब्त किया गया जिनमें 06 बाइक, 03 ट्रक, 05 छोटे वाहन सहित 01 क्षतिग्रस्त कार शामिल है। बैठक में एसडीपीओ डॉ. अखिलेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी अजय झा, एसएसबी व बीएसएफ के अधिकारी सहित जिले के सभी सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष उपस्थित थे।


