अररिया में कोरोना ने दी दस्तक, पुलिस कॉउंसटेबल पाया गया कोरोना पॉजिटिव, डीएम ने की पुष्टि..

22 अप्रैल को बक्सर जिला से आया था कॉउंसटेबल, हेल्थ चेकअप के बाद उसे आश्रम के गर्ल्स हाई स्कूल में किया गया क्वारंटाईंन..
अररिया/अब्दुल कैय्यम, अररिया में कोरोना पोज़िटिव की खबर आते ही जिला में हलचल मच गई।सभी लोग असमंजस की स्तिथि में है।अररिया वासियो में एक उन्होंने आशंका से डरे हुए हैं।शनिवार की शाम डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने वीडियो जारी कर अररिया के लोगो को बताया कि पुलिस लाइन का एक 30 वर्षीय युवक कॉउंसटेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं।जो 22 अप्रैल को बक्सर जिला से आया था।हेल्थ चेक अप के बाद उन्हें आश्रम के गर्ल्स हाई स्कूल में क्वारंटाईंन किया गया था।30 अप्रैल को उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।जांच मिलने के बाद पॉजिटिव पाया गया।डीएम प्रशांत कुमार ने आगे बताया कि उनके निकटतम लोगो से संपर्क सांधा जा रहा हैं।आश्रम एरिया के तीन किलो मीटर रेडियस के इलाके को शील कर दिया गया।लोगो के आवाजाही पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है।डीएम प्रशांत कुमार ने लोगो से सयंम बरतने की अपील की है।साथ ही साथ अपने अपने घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन करने की अपील की।